‘जॉली एलएलबी 3’ में साथ दिखाई देंगे फिल्म के वकील अक्षय कुमार और अरशद वारसी, जानें नया अपडेट…

'जॉली एलएलबी' (Jolly LLB) में अरशद वारसी (Arshad Warsi) और 'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने वकील का किरदार निभाया था. वहीं अब 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) में दोनों स्टार साथ नजर आ सकते हैं.

फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ के पहले पार्ट और दूसरे पार्ट ने दर्शकों का काफी दिल जीता है. वहीं अब ‘जॉली एलएलबी’ (Jolly LLB) का तीसरा पार्ट भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, ‘जॉली एलएलबी 3’ में अरशद वारसी (Arshad Warsi) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आमने-सामने नजर आ सकते हैं. ‘जॉली एलएलबी’ में देखा गया था कि अरशद वारसी (Arshad Warsi) वकील की भूमिका में नजर आए थे, वहीं ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ये किरदार निभाया था. इस फिल्म में अपनी- अपनी शानदार छाप छोड़ने वाले ये स्टार्स अब एक साथ ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) में नजर आ सकते हैं.

दोनों साथ आएंगे नजर :

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुभाष कपूर, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) कई दिनों से ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) पर काम कर रहे हैं. फिल्म मेकर्स ने ‘जॉली एलएलबी 3’ के लिए ऐसा प्लान सेट किया है, जिसके लिए दोनों जॉली को साथ आना होगा. वहीं जानकारी के अनुसार, इस फिल्म में जज की भूमिका निभाने वाले सौरभ शुक्ला भी फिल्म के तीसरे पार्ट में अपनी भूमिका में दिखाई देंगे.

 

फिल्म मेकर्स  इस फिल्म के जरिये कोर्ट रूम ड्रामा का माहौल बनाने का बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं. जोकि ड्रामा, कॉमेडी और थ्रिल का सही मिश्रण हो. फिलहाल स्क्रिप्ट को फिनिशिंग टच दिया जा रहा है और इसके बाद टीम प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर जाएगी. 2023 की पहली छमाही में फिल्म को फ्लोर पर ले जाने का विचार है.

इन फिल्मों में आएंगे नजर :

आपको बता दें, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी को आखिरी बार फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में एक साथ देखा गया था. इस फिल्म  में कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. अक्षय की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो जल्द ही ‘कैप्सूल गिल’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आएंगे. वहीं अरशद वारसी (Arshad Warsi) ‘बंदा सिंह’, ‘नमूने’, और ‘आंखें 2’ जैसी फिल्मों में जल्द नजर आएंगे.

 

यह भी पढ़ें: जब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने कहा- ‘मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, वहां मैं ज्यादा खुश रहूंगी’

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

 

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.