Filmfare 2022: रणवीर सिंह से लेकर कृति सेनन तक को फिल्मफेयर अवॉर्ड से किया गया सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट…

67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Awards) शो के दौरान देशभक्ति से सराबोर फिल्मों और बायोपिक फिल्मों को भी सम्मानित किया गया. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह', विक्की कौशल की 'सरदार उधम' और तापसी पन्नू की 'रश्मि रॉकेट' भी शामिल थीं.

Filmfare 2022: मुंबई में मंगलवार देर शाम 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Awards) शो का आगाज किया गया. इस फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स, सिंगर और डायरेक्टर समेत कई दिग्गज लोग मौजूद रहे. हर साल की तरह इस साल भी 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Awards) शो के दौरान बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर समेत कई श्रेणियों को अवॉर्ड प्रदान किया गया. इस अवॉर्ड शो को रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने होस्ट किया था. गौरतलब है कि, इस बार बेस्ट एक्टर का टाइटल से रणवीर सिंह और बेस्ट एक्ट्रेस का टाइटल कृति सेनन को नवाजा गया है.


इनसे मिला सम्मान :

अवॉर्ड शो के दौरान देशभक्ति से सराबोर फिल्मों और बायोपिक फिल्मों को भी सम्मानित किया गया. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’, विक्की कौशल की ‘सरदार उधम’ और तापसी पन्नू की ‘रश्मि रॉकेट’ भी शामिल थीं. आइए आपको बताते हैं 67वें फिल्मफेयर अवार्ड्स (Filmfare Awards) शो में किन श्रेणियों को किया गया सम्मानित, यह भी पढ़ें:  Ganesh Chaturthi 2022: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने बप्पा का घर पर किया स्वागत, तस्वीरें आई सामने …

बेस्ट फिल्म : शेरशाह

बेस्ट फिल्म (क्रिटिक): सरदार उधम

बेस्ट एक्टर: रणवीर सिंह (फिल्म 83)

बेस्ट एक्ट्रेस: कृति सेनन (फिल्म मिमी)

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक): विक्की कौशल (फिल्म सरदार उधम)

बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक): विद्या बालन (फिल्म शेरनी)

बेस्ट डायरेक्टर: विष्णुवर्धन (फिल्म शेरशाह)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोले एक्टर: पंकज त्रिपाठी (फिल्म मिमी)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोले एक्ट्रेस: साईं तम्हनकर (फिल्म मिमी)

बेस्ट स्टोरी: अभिषेक कपूर, सुप्रतीक सेन और तुशार परांजपे (चंडीगढ़ करे आशिकी)

बेस्ट डायलॉग: दिबाकर बनर्जी और वरुण ग्रोवर (संदीप और पिंकी फरार)

बेस्ट स्क्रीनप्ले: शुभेंदु भट्टाचार्य और रितेश शाह (सरदार उधम)

बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी: चंडीगढ़ करे आशिकी

बेस्ट डेब्यू मेल: एहान भट्ट (99 सांग्स)

बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेसेस: शरवरी वाघ (बंटी और बबली 2)

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर: सीमा पाहवा (रामप्रसाद की तेहरवीं)

बेस्ट म्यूजिक एल्बम: तनिष्क बागची, बी प्राक, जानी, जसलीन रॉयल, जावेद-मोहसिन, विक्रम मोंट्रोस (शेरशाह)

बेस्ट लिरिक्स: कौसर मुनीर लहर दो (83)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): बी प्राक गाना मन भार्या 2.0 (शेरशाह)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): असीस कौर गाना रातां लम्बिया (शेरशाह)

बेस्ट एक्शन: शेरशाह (स्टीफन रिकटर और सुनील रोड्रिग्स)

बेस्ट कोरियोग्राफी: विजय गांगुली (चका चक सांग अतरंगी रे)

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: सरदार उधम (अविक मुखोपाध्याय)

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड: सुभाष घई.

 

यह भी पढ़ें:  Singer Nirvair Died: पंजाबी सिंगर निर्वैर ने दुनिया को कहा अलविदा, दोस्त गगन कोकरी ने दी जानकारी …

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.