Filmfare Awards 2020 Live Streaming: जानें कब और कैसे देख सकते फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 शो

Filmfare Awards 2020 Live Streaming

65वें ऐमजॉन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (65th Amazon Filmfare Awards) असम के गुवाहाटी में शनिवार के दिन हो चूका है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 (Filmfare Awards 2020) में ‘गली ब्वॉय’ (Gully Boy) ने कई सारे अवार्ड्स अपने नाम पर किये। यह अवार्ड्स शो बहुत एंटरटेनिंग रहा, इस शो में वरुण धवन, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित, कृति सनोन और कई कलाकार ने डांस परफॉरमेंस से लोगों का दिल जित लिया है।

इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 के होस्ट शाहरुख खान थे, और आप तो अच्छे से जानते ही है अगर शाहरुख स्टेज पर होंगे तो सिरग प्यार और एंटरटेनमेंट ही होता है। क्या आप भी इस शो को देखना चाहते हैं। तो आगे पढ़िए-

कब और कितने बजे होगा टेलीकास्ट?

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 (Filmfare Awards 2020) रविवार यानी 16 फरवरी को शो टीवी और ऑनलाइन टेलीकास्ट होगा। आप यह शो रविवार रात को 9 बजे देख सकते है।

कहां देख सकते हैं फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 कार्यक्रम?

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 कलर्स टीवी चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा।

ऑनलाइन कैसे देखें?

आप जियो ऐप के जरिए भी इसका प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर होने वाले स्ट्रीमिंग से भी देख सकते हैं। साथ ही कलर्स चैनल को ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं।

ये भी पढ़े : Filmfare Awards 2020: रणवीर सिंह की गली बॉय से लेकर आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 तक, देखिये किसने क्या जीता

 यहाँ देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो