फिल्मफेयर अवॉर्ड(Filmfare Awards) की ट्रॉफी हर एक एक्टर के लिए बड़ी ख़ास है और इस बार ये ग्रैंड अवॉर्ड गुवाहाटी में हो रहा हैं। यहाँ बॉलीवुड के बड़े से बड़े दिग्गज शामिल हुए हैं। रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना जैसे कई स्टार्स ने यहाँ अपने परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीता है। बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट एक्ट्रेस जैसे तमाम अवॉर्ड्स की घोषणा हुई है। आइये आपको दिखाते हैं विनर्स की पूरी लिस्ट-
बेस्ट फिल्म अवॉर्ड
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया है। बता दें कि ‘गली बॉय’ की इस साल ऑस्कर में भी एंट्री हुई थी जो कि फ़िल्मी जगत बड़ी बात है।
बेस्ट एक्टर फीमेल अवॉर्ड
ये ख़ास अवॉर्ड मिला है आलिया भट्ट को फिल्म गली बॉय के लिए ही। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को जनता और क्रिटिक्स दोनों ने बहुत पसंद किया था। बताते चलें कि इससे पहले आलिया को ये अवॉर्ड फिल्म राज़ी और उड़ता पंजाब के लिए भी मिला था।
बेस्ट एक्टर मेल अवॉर्ड
गली बॉय फिल्म अवार्ड की लिस्ट से हटने का नाम नहीं ले रही और बेस्ट एक्टर मेल का अवॉर्ड भी इसी फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह को मिला है। यकीनन उनका अभिनय था ही ऐसा जिसे, ये अवॉर्ड मिलने का पूरा हक़ है।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड
आप ये जानकार चौंक जाएंगे कि फिल्म गली बॉय यहाँ भी शामिल हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी और अमृता सुभाष, दोनों को ही इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड दिया गया है।
बेस्ट म्युज़िक अवॉर्ड
जी हाँ, गली बॉय ने ये अवॉर्ड भी नहीं छोड़ा है, इस बेहतरीन फिल्म ने ये ट्रॉफी भी अपने नाम की है।
बेस्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड
रीमा कागती और ज़ोया अख्तर को फिल्म गली बॉय के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला है। यकीनन इनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं होगा।
बेस्ट डायलॉग
बेस्ट डॉयलॉग जो लोग आज भी अपनी जुबां पर चढ़ाए हुए हैं, तो इसी फिल्म को जाना था। बेस्ट डायलॉग का अवॉर्ड भी विजय मौर्या को गली बॉय के लिए मिला है।
बेस्ट डायरेक्टर
ये है इस फिल्म का 9वां अवॉर्ड जिसे हासिल किया है फिल्म की डायरेक्टर साहिबा ज़ोया अख्तर ने!
देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो