आगामी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के लिए ही नहीं बल्कि इस फिल्म के कलाकारों के लिए भी मुश्किल खड़ी हो रही हैं। खबर बिहार से है जहां याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अनुपम खैर सहित 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। बता दें कि इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खैर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। जिस दिन से ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है तब से कई राजनीतिक पार्टियां ट्रेलर पर विवाद खड़ा कर रही हैं।
बात करें राजधानी दिल्ली की तो वहां भी ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म के खिलाफ याचिका दर्ज करवाते हुए मांग की गई है कि ट्रेलर को गूगल, यूट्यूब और इंटरनेट से हटा दिया जाए। याचिका कर्ता ने शिकायत पत्र में लिखा है कि इस फिल्म के ट्रेलर में आईपीसी धारा 416 का उल्लंघन किया गया है। इस धारा के तहत किसी जीवित व्यक्ति का हमशक्ल बनाने की इजाजत नहीं है।
फिल्म के बारे में बात की जाए तो आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जीवनी पर आधारित कहानी लिखी गई है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में मनमोहन सिंह की जिंदगी में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में दिखाया गया है।
देखें ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का पोस्टर
मनमोहन जी के शक्ल में अनुपम खैर हूबहू दिख रहे हैं और बिलकुल उन्ही की तरह डायलॉग भी बोल रहे हैं। कॉंग्रेस पार्टी की पूर्व चीफ सोनिया गांधी का किरदार निभा रही हैं जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट और राहुल गांधी की भूमिका में अर्जुन माथुर हैं। अहाना कुमरा प्रियंका गांधी के किरदार में हैं तो दिव्या सेठ मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर का रोल कर रही हैं। संजय बारू का अहम रोल अभिनेता अक्षय खन्ना कर रहे हैं।
दरअसल इस फिल्म की खिलाफत पूरी तरह से कॉंग्रेस पार्टी कर रही है। कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म का निर्माण पार्टी के वोटरों को भड़काने के उद्देश्य से किया गया है।
देखें ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म का ट्रेलर
देखें अनुपम खैर की अन्य तस्वीरें