आमिर खान – अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ दर्शकों को लुभाने में थोड़ी असफल साबित हुई हैं। बर्ड़े पर्दे पर इस हफ्ते ठग्स ऑफ हिंदुस्तान 8 नवबंर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग के साथ ही पहले दिन 52. 25 करोड़ की कमाई की है। हिंदी में जहां ठग्स ने 50 . 75 करोड़ कमाएं। वहीं तमिल और तेलुगु भाषा में फिल्म ने 1. 05 करोड़ का बिजनेस करने में सफल हुई हैं। हिंदी सिनेमा के अब तक के सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को इस फिल्म ने पहले ही दिन 50 करोड़ से अधिक की कमाई करके तोड़ दिया है।
फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि ये फिल्म 50 करोड़ की कमाई पहले ही दिन में कर सकती है। जो की अपने आप में एक बड़ी चीज होगी। ट्रेड विश्लेषक गिरीश जौहर का कहना था कि फिल्म लगभग 50 करोड़ रुपये कमाएंगी। सभी भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ रिलीज के पहले ही दिन 50 करोड़ रुपये कमाई कर सकती हैं और, यदि फिल्म लोगों को आगे भी अच्छी लगती रहीं तो यह 2-3 दिनों के अंदर 100 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। जो की शायद अब सच हो भी हो जाएं।
लेकिन इस वक्त 1795 के दौर की कहानी पर बनी ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ से लोग ज्यादा खुश होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीद थी लेकिन कहीं न कहीं ये फिल्म लोगों की उम्मीद पर उस हिसाब से खड़ी नहीं हो पाई जैसी होने चाहिए थी। यहां ताकि की लोगों ने तो इस फिल्म को सोशल मीडिया पर भी ट्रेल करना शुरु कर दिया हैं।
TOP 5 – 2018
Day 1 / Opening Day biz…
1 #ThugsOfHindostan ₹ 52.25 cr
[Hindi + Tamil + Telugu]
2. #Sanju ₹ 34.75 cr
3. #Race3 ₹ 29.17 cr
4. #Gold ₹ 25.25 cr
5. #Baaghi2 ₹ 25.10 cr
Hindi movies. Nett BOC. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) November 9, 2018
कुछ ऐसे दिया धोखा
‘धोखा स्वभाव है’ फिल्म का डायलॉग इतना असल हो जाएगा, किसीको यकीन नहीं हो रहा। 1795 के दौर की कहानी ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ अंग्रेजों की ठगी बताती है। जो बची-खुची रियायतों को भी हड़पने की कोशिश करते हैं। खुदाबख्श आजाद की भूमिका में अमिताभ बच्चन, फिरंगी मल्लाह की भूमिका में आमिर खान, जाफिरा बेग के रोल में फातिमा सना शेख और सुरैया बनी कैटरीना कैफ ने दर्शकों का दिल तोड़ दिया है। पोस्टर और ट्रेलर में कमाल दिखाते ये कैरेक्टर पर्दे पर कामयाब नहीं दिखते हैं। दुर्भाग्यवश आमिर खान भी फिरंगी बनकर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं रहे। सुरैया बनकर कैटरीना ने दिल बहलाया पर सुपरस्टार्स की फिकी एक्टिंग दम तोड़ती दिखी।
फिरंगी मल्लाह बने आमिर खान के दोस्त जिशान पूछता है, महान या कमीना तो उस पर थोड़ी देर बाद जवाब मिलता है ‘महान कमीना’। ये शब्द फिरंगी के कैरेक्टर को बयां करता है। वैसे ‘धोखा स्वभाव है’ ये लाइन भी फिट बैठती है। फर्स्ट हाफ में खुदाबख्श आजाद अमिताभ बच्चन के स्टंट दर्शकों को बांधे रखते हैं। तो वहीं फिरंगी के रोल के कारण प्लॉट बिगड़ती दिख रही है। डायरेक्श की कमी या स्क्रीप्ट की गड़बड़ी, फिल्म पहले हाफ में ही बिखरती दिख रही है। हो ना हो दर्शक ‘महान कमीना’, ‘धोखा स्वभाव है’… दो लाइनों का असल अनुभव तो कर ही रहे होंगे।
#OneWordReview…#ThugsOfHindostan: DISAPPOINTING.
Rating: ⭐️⭐️
All that glitters is NOT gold… Holds true for #TOH… Some engrossing moments in the first hour, that’s about it… Formula-ridden plot, screenplay of convenience, shoddy direction are the main culprits… 👎👎👎— taran adarsh (@taran_adarsh) November 8, 2018
ठगी की कहानी में रियासत रौनकपुर को अंग्रेज कमांडर जॉन क्लाइव धोखे से हड़प लेता है। तब शुरू होती है अत्याचार की कहानी। वहां के नवाब मिर्जा सिकंदर बेग बनें रोनित रॉय के परिवार को अंग्रेज मार देते हैं, लेकिन उसकी बेटी जफीरा बनीं फातिमा सना शेख को राज का वफादार खुदाबख्श आजाद (अमिताभ बच्चन) किसी तरह बचा कर निकल लेता है। खुदाबख्श आजाद करीब एक दशक तक छिप कर लोगों को इकट्ठा करता है और फिर शुरू होती है अंग्रेजों के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध। इस जंग में जफीरा भी अपने परिवार का बदला लेने के लिए आजाद के साथ है।
घबरा जाती है अंग्रेजी हुकूमत…
आजाद की ताकत को देखकर अंग्रेजी हुकूमत घबरा जाती है। अंग्रेज उसे उसी के अंदाज में मात देने के लिए किसी शातिर आदमी को तलाशते हैं। उनकी तलाश फिरंगी मल्लाह से मुलाकात होती है। फिरंगी अवध का रहने वाला एक छोटा ठग है। वह अंग्रेजों के लिए ठगों को पकड़वाता है। वहीं सुरैया एक नाचने वाली है। फिरंगी उसका आशिक रहता है। इसके बाद अंग्रेजों की योजना के मुताबिक फिरंगी ठगों की सेना को भेदे देने का काम करता है। लेकिन यहां पर वह दोनों को कैसे हैंडल करता है। यह देखने के लिए आपको सिनेमाघर जाना चाहिए।
Experience watching #ThugsOfHindostan 4DX version in these cinemas in the Middle East. Releasing on 8th November. @voxcinemas | @cinescapekuwait | @TOHTheFilm pic.twitter.com/p8pcMX9O5W
— Yash Raj Films (@yrf) November 5, 2018
आमिर को छोड़कर बाकि कलाकारों के एक्टिंग की कोई शिकायत नहीं मिल रही है। दर्शक आमिर से नाराज हैं। 350 करोड़ की यह फिल्म शुरुआत में ही पीटती दिख रही है। फिल्म 100 करोड़ की भले ही कमाई कर ले लेकिन दो सुपरस्टार के साथ इस कमाई का कोई मतलब नहीं है। फिलहाल पब्लिक रिव्यू को देखकर लग रहा है कि फिल्म बुरी तरह मार खाने वाली है।