फिल्म शकीला का पहला पोस्टर रिलीज, इस अवतार में नजर आईं रिचा चड्ढा

90 के दशक की एडल्ड फिल्म स्टार शकीला की असल जिंदगी पर आधारित फिल्म आ रही है। फिल्म का नाम भी शकीला है। फिल्म का पहला पोस्टर...

  |     |     |     |   Updated 
फिल्म शकीला का पहला पोस्टर रिलीज, इस अवतार में नजर आईं रिचा चड्ढा

90 के दशक की एडल्ड फिल्म स्टार शकीला की असल जिंदगी पर आधारित फिल्म आ रही है। फिल्म का नाम भी शकीला है। इस फिल्म का पहला पोस्टर लॉन्च हुआ है। इस पोस्टर में रिचा चड्ढा नजर आ रही हैं। उन्होंने गोल्ड की ढेर सारी ज्वैलरी पहनी हुई है। आभूषणों से ढकी हुई रिचा (Richa Chadha)बिल्कुल शकीला खान जैसी दिख रहीं हैं।

दिलचस्प बात यह है कि अभिनेत्री का एटिट्यूड पीछे की दीवार पर लिखी गई अपमानजनक बातों के प्रति बेहद विद्रोही लग रहा है। उन खरोंच कर उकेरी गई बातों में उनके त्वचा के रंग, शरीर और धार्मिक विश्वास के साथ-साथ कुछ अश्लील चित्र भी दिखाई दे रहे हैं। साथ ही फिल्म के पोस्ट में ‘Not A Porn Star’ लिखा हुआ है।

इस फिल्म में काम करना रिचा चड्ढा के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं होगा। फिल्म में इंद्रजीत लंकेश ने फिल्म के जरिए बढ़ती उम्र के साथ उनकी जिंदगी और उनके इनफ्लुएंस को दर्शाने की कोशिश की है।

फिल्म एक्ट्रेस को शुरूआत में छोटे रोल दिए जाते थे लेकिन एक वक्त के बाद वो बड़ी स्टार बन गई। उनका करियर एक वक्त ऐसा था जब वो बुलंदियो पर थी। ये उन भारतीय एक्टर में से एक हैं जिनकी फिल्मों को 16 इंटरनेशनल लैग्वेज में डब होती थी। शकीला की जीवन विवादों से भरा हुआ रहा।

सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में उनकी इमेज के विपरीत उनकी जिंदगी को भी दिखाया जाएगा। फिल्म में शकीला बनी रिचा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा था कि मैंने इस फिल्म में काम करने की सारी प्रकिया को खूब एन्जॉय किया। मेरे लिए ये अभी तक के सारे किरदारों में सबसे अलग है। वैसे फिल्‍म के बारे में इतना कुछ जानने के बाद रिचा और शकीला के फैंस को भी इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार होगा। मैजिक सिनेमाज और योद्धाज एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई यह फिल्म 2019 में रिलीज होने वाली है।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply