बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘ब्रमास्त्र’ Brahmāstra इन दिनों काफी सुर्खइयों में है।हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गाया था। एक तरफ लोग फिल्म Brahmāstra को लेकर उसके VFX, बीजी म्यूजिक की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग फिल्म Brahmāstra का बहिष्कार करने की मांग भी कर रहे हैं। मेकर्स के लिए यह बिलकुल भी अच्छी खबर नहीं है क्योंकि अयान मुखर्जी और उनकी टीम को फिल्म को पूरा करने में लगभग एक दशक का समय लगा था और अब यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फस गई है।
दरअसल, नेटिज़न्स इस फिल्म का बहिष्कार करने के लिए इसलिए कह रहे है की फिल्म में एक सीन है और नेटिज़न्स दावा कर रहे हैं कि इस सीन ने कथित तौर पर उनकी धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई है। दरअसल यहाँ हम उस सीन के बारे में बात कर रहे हैं जहां हमने रणबीर कपूर को कूदते हुए मंदिर की घंटी बजाते हुए देखा था इस दौरान उनके पैरो में जूते थे।.
नेटिज़ेंस ने देखा कि रणबीर कपूर घंटी बजाते हुए अपने पैरो में जूते पहने हुए हैं और इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और इस के बाद में सोशल मीडिया पर #BoycottBrahmastra ट्रेंड करना शुरू हो गया और अब फिल्म के निर्माताओं और स्टार कास्ट को उनके पोस्ट में फटकार लगाई जा रही हैं।
नेटिज़न्स द्वारा पोस्ट किए गए कुछ ट्वीट देखें
No matter how many religious films you make, these Bollywood people always build mistakes, that's why I don't trust Bollywood. pic.twitter.com/1AqOKVEWis
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) June 15, 2022
Entering in the temple with shoes. Bollywood only knows to hurt our religious sentiments and mock our culture
What more we can expect from them#BoycottBollywood #BoycottBrahmastraCBI Do Justice To Sushant pic.twitter.com/DdTzGuJ5u3
— Justice seeker-Kritika🔱 (@Kritika4Sushant) June 16, 2022
#BoycottBrahmastra
For insulting the Hindu God in the temple openly for the whole world to see. Why so much systematic insult of Hindu Devas n Devis? The Censor Board must also pull up the team for systematically insulting the Hindus.— Mumbeye (@AmitavaSumat) June 16, 2022
This y we should #BoycottBollywood #BoycottBrahmastra … Fell some shame on u #Bollywood
See our #Tollywood ….we are the best example pic.twitter.com/VgbY4rUXQ1
— NTRᵀʰᵒᵏᵏᵘᵏᵘⁿᵗᵘᵖᵒᵛᵃᵃˡᵉ (@NTR9063) June 16, 2022
Entering Temple with shoes, this is what we can expect from Urduwood. Bollywood never misses a chance to hurt our sentiments towards Sanatana Dharma.#BoycottBollywood #BoycottBrahmastra pic.twitter.com/Pa5hmX99Ag
— 🚩 (@Chand_Bardai) June 15, 2022
बता दें की इस फिल्म में रणबीर और आलिया शादी के बाद पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं और उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड किंग खान उर्फ शाहरुख खान भी फिल्म में दिखाई देंगे और उनकी एक लंबा कैमियो रोल होगी।फिल्म की परिकल्पना, लेखन और निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे करण जौहर, अपूर्व मेहता, हीरू जौहर और नमित मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया इसे पांच भारतीय भाषाओं – हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज।
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: