फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 2018 (Forbes India 2018) की लिस्ट सामने आई है। सलमान खान ने इस साल बंपर कमाई कर नंबर वन स्थान पर हैं। तो वहीं, पति-पत्नी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने टॉप 10 में जगह बना ली है। पति-पत्नी बनते ही दीपवीर ने तो कमाल कर दिया है। इसके साथ ही सलमान खान बन गए हैं सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटी।
इस साल सलमान खान ने जमकर कमाई की है। लेकिन शाहरुख खान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। कमाई के मामले तो किंग खान के हाथ करारा झटका लगा है। फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्ट में किंग खान भले ही बाहर हो लेकिन दिसंबर में इनकी फिल्म ‘जीरो’ कमाल कर सकती है।
फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 2018 के मुताबिक, वह 100 सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की सूची में सलमान खान शीर्ष पर हैं। शाहरुख खान इस सूची में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। दीपिका पादुकोण अकेली भारतीय महिला सेलिब्रिटी हैं जो कि चौथे स्थान पर हैं। तो वहीं, इनके पति रणवीर सिंह आठवें स्थान पर हैं।
अगर इस साल के कमाई की बात करें तो सलमान खान ने इस साल ‘टाइगर जिंदा है’,’रेस 3′, टीवी प्रोग्राम और विज्ञापनों के जरिए 253.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। दीपिका पादुकोण की कमाई 112.8 करोड़ तो रणवीर की कमाई 84.7 करोड़ रुपए रही। टॉप 10 की लिस्ट में दो क्रिकेटर के नाम भी शामिल हैं।
The 2018 #ForbesIndiaCeleb100 list is now LIVE! Check out the richest Indian celebrities here! CLICK HERE FOR FULL LIST: https://t.co/MUTdXW7DdV | Cover design by: @anjand30 | #SachinTendulkar #AkshayKumar #DeepikaPadukone #AyushmannKhurrana #SunilChhetri #RadhikaApte pic.twitter.com/0GboGXUaRQ
— Forbes India (@forbes_india) December 5, 2018
बाकि सुपरस्टार हैं इस नंबर पर
सलमान खान के बाद दूसरे नंबर पर क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। उनकी सालाना कमाई 228.09 करोड़ रुपये है। तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं जिनकी सालाना कमाई 185 करोड़ रुपए है। दीपिका पादुकोण सूची में चौथे स्थान पर हैं। पांचवें स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी हैं। इस दौरान उनकी कमाई 101.77 करोड़ रुपये रही।
इसके बाद आमिर खान 97.50 करोड़ रुपये के साथ छठे, अमिताभ बच्चन 96.17 करोड़ रुपये के साथ सातवें, रणवीर सिंह 84.7 करोड़ रुपये के साथ आठवें, सचिन तेंदुलकर 80 करोड़ रुपये के साथ नौंवे और अजय देवगन 74.50 करोड़ रुपये के साथ दसवें स्थान पर रहे। शाहरुख खान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई, इसलिए 2018 की रैंकिग में शीर्ष 10 में भी नहीं है। वह विज्ञापनों के जरिए 56 करोड़ की कमाई के साथ 13वें स्थान पर हैं।
बताते चलें कि फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी (2018) 100 लिस्ट की रैंकिंग एंटरटेनमेंट की दुनिया में सितारों की अनुमानित कमाई पर आधारित है। इसके लिए विचाराधीन अवधि 1 अक्टूबर, 2017 से 30 सितंबर, 2018 तक है। दरअसल, टॉप 100 सेलिब्रिटी की कुल आय 3,140.25 करोड़ रुपये है, जिसका 8.06 प्रतिशत (253.25 करोड़) अकेले सलमान की कमाई है।
यहां देखिए फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्ट
यहां देखिए एक वीडियो…