फोर्ब्स (Forbes) ने हर साल की तरह इस साल भी कई लिस्ट जारी की हैं। दुनिया में कौन कितना कमाता है, कौन कितना शक्तिशाली है, जैसे लोगों की लिस्ट सामने आ गई है। इस बार Asia-Pacific’s Most Influential Celebrities की लिस्ट में कई बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आए हैं। इस लिस्ट बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर रोमांस के किंग शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) तक का नाम शामिल है।
फोर्ब्स की साल 2020 की लिस्ट में महानायक अमिताभ बच्चन का नाम शामिल किया गया है। वैसे अमिताभ बच्चन के लिए इस लिस्ट में आना कोई नई बात नहीं है। बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। हाल ही अक्षय अपनी फिल्म ‘लक्ष्मी’ को लेकर सुर्ख़ियों में आए। एक्टर ने कोरोना काल में भी आर्थिक तौर पर लोगों की मदद कर बड़ा योगदान दिया था। इन वजहों भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
वहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी इस साल चर्चा में रहीं। आलिया के चर्चा में रहने की वजह, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से आलिया सिर्फ और सिर्फ नेपोटिज्म और परिवारवाद की वजह से खबरों में बनी रहीं।
फोर्ब्स ने अपनी इस लिस्ट में जैकलीन फर्नांडीस, सिंगर श्रेया घोषाल, शाहरुख खान, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ जैसे कई बड़े सितारों को शामिल किया है। कोरोना काल में ये सब भी लगातार खबरों में बने रहे थे।
Bigg Boss 14: कश्मीरा शाह को सता रहा घर से बेघर होने का डर! अर्शी-विकास की टीम में जोरदार टक्कर