देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, प्रखर राजनेता और ओजस्वी वक्ता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज 94वीं जयंती है। मंगलवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, (President Ramnath Kovind) पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी और कांग्रेसी नेताओं ने अटल स्मृति स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मोदी सरकार ने राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर बनाए गए पूर्व पीएम के स्मारक ‘सदैव अटल’ को राष्ट्र को समर्पित किया।
अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को ग्वालियर में हुआ था। इसी साल 16 अगस्त को उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS) में शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली। वाजपेयी अपनी बेबाक भाषण शैली के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर थे। कविता लिखने के शौकीन पूर्व पीएम हमेशा अपने भाषणों में प्रेरणादायी बातों का जिक्र किया करते थे। उनकी यह बातें सुन आज देश के कई नेता राजनीति के पथ पर चलते हुए जनता का मार्गदर्शन कर रहे हैं। वाजपेयी की जयंती पर पढ़ें उनकी 10 प्रेरणादायी बातें।
1- ‘हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा।’
2- ‘जीत और हार जीवन का एक हिस्सा हैं, जिसे समानता के साथ देखा जाना चाहिए।’
3- ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता।’
4- ‘लोकतंत्र एक ऐसी जगह है जहां दो मूर्ख मिलकर एक ताकतवर इंसान को हरा देते हैं।’
5- ‘मेरे पास ना दादा की दौलत है और ना बाप की, मेरे पास बस मेरी मां का आशीर्वाद है।’
6- ‘होने ना होने का क्रम इसी तरह चलता रहेगा..हम हैं, हम रहेंगे, ये भ्रम भी सदा पलता रहेगा।’
7- ‘आप मित्र बदल सकते हैं पर पड़ोसी नहीं।’
8- ‘मैं हमेशा से ही वादे लेकर नहीं आया, इरादे लेकर आया हूं।’
9- ‘अगर भारत धर्मनिरपेक्ष नहीं है, तो भारत बिल्कुल भारत नहीं है।’
10- ’गरीबी बहुआयामी है। यह हमारी कमाई के अलावा स्वास्थ्य, राजनीतिक भागीदारी, हमारी संस्कृति और सामाजिक संगठन की उन्नति पर भी असर डालती है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत PM अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए मंगलवार को ये ट्वीट किया…
हम सबके प्रिय, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।
Tributes to Atal Ji on his Jayanti. We reiterate our commitment towards creating the India he dreamt of. pic.twitter.com/CnD1NtQCWp
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2018
देखें भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें…
#OnThisDay : On 24 December, 2002, the FIRST line of #DelhiMetro which ran between Shahdara and Tis Hazari (8.3km) was inaugurated by former Prime Minister Late Shri #AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/mpfn1VKa1F
— ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) December 24, 2018
PM #NarendraModi to release commemorative coin in honour of former Prime Minister and Bharat Ratna #AtalBihariVajpayee in New Delhi today. pic.twitter.com/KZOOF8cEf7
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 24, 2018
#AtalBihariVajpayee Ji has been an inspiration for many like me owing to his exemplary governance and leadership.
Thank you @narendramodi Ji for launching this coin 🙏🏻 This one is going to be a pride possession for many Indians. pic.twitter.com/6xPtg36OrY
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) December 24, 2018
Remembering the great soul and former prime minister #AtalBihariVajpayee on his 94th Birth Anniversary #BirthAnniversary💐 pic.twitter.com/NC6CB9tJR7
— Ajaya (@ngajaya) December 25, 2018