Raghuvansh Prasad Singh Death: रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) का आज दिल्ली एम्स में निधन हो गया। रघुवंश प्रसाद की हाल ही में तबीयत खराब हुई थी।

  |     |     |     |   Updated 
Raghuvansh Prasad Singh Death: रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
रघुवंश प्रसाद सिंह की फोटो

Raghuvansh Prasad Singh Passes Away: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) का आज दिल्ली एम्स में निधन हो गया। रघुवंश प्रसाद की हाल ही में तबीयत खराब हुई थी। जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। रघुवंश प्रसाद सिंह एम्स के आइसीयू वार्ड में भर्ती थे। दो दिन पहले उनकी हालत बिगड़ गई थी। रघुवंश प्रसाद को सांस लेने में परेशानी होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। आज उन्होंने अंतिम सांस ली।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्‍ली के एम्स में निधन हो गया। रघुवंश प्रसाद वेंटिलेटर पर थे। उनके निधन पर सियासी गलियारे में शोक की लहर है। इसके पहले तबियत खराब होने पर उन्होंने आइसीयू से ही उन्‍होंने राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से इस्‍तीफा देने का अपना पत्र जारी किया था।

रघुवंश प्रसाद सिंह ने निधन पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दुख प्रकट किया है। लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा “प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है। लेकिन आप इतनी दूर चले गए। नि:शब्द हूँ। दुःखी हूँ। बहुत याद आएँगे।”

लालू यादव के बेटे और आरजेडी की कमान सँभालने वाले तेजस्वी यादव ने भी रघुवंश प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा “राजद के मजबूत स्तम्भ, प्रखर समाजवादी जनक्रांति पुंज हमारे अभिभावक पथ प्रदर्शक आदरणीय श्री रघुवंश बाबू के दुःखद निधन पर मर्माहत हूँ। आप समस्त राजद परिवार के पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत व गरीब की आवाज बने रहे!।आपकी कमी राजद व देश को सदैव खलेगी।”

बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफा देने से बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा था। रघुवंश प्रसाद सिंह पिछले 32 सालों से आरजेडी के साथ जुड़े हुए थे। उन्होंने दिल्ली एम्स के आईसीयू से अपना इस्तीफा रांची रिम्स में अपना इलाज करा रहे लालू प्रसाद यादव को भेजा था।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , ,

    Leave a Reply