लाल सिंह चढ्ढा छोड़ लोग देख रहे हैं ओरीजनल फिल्म फॉरेस्ट गंप, इंडिया में हो रही है नंबर 6 पर ट्रेंड

हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) इंडिया में नेटफ्लिक्स पर नंबर 6 पर ट्रेंड कर रही है. वहीं आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा का बुरा हाल है.

  |     |     |     |   Updated 
लाल सिंह चढ्ढा छोड़ लोग देख रहे हैं ओरीजनल फिल्म फॉरेस्ट गंप, इंडिया में हो रही है नंबर 6 पर ट्रेंड

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को सिनेमघरों में ढूंढने पर भी दर्शक नहीं मिल रहे हैं. रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं फिल्म के शोज भी कैंसल हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लाल सिंह चढ्ढा की रिलीज के बाद से हॉलीवुड की 28 साल पुरानी टॉम हैंक्स की फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) भारत में सुर्खियों में आ गई है.

हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप अपनी रीमेक लाल सिंह चड्ढा से कई मायनों में बेहद शानदार है. कहीं ना कहीं यही वजह है कि बीते कुछ दिनों में अचानक इसकी लोकप्रियता इंडिया में बढ़ गई है. इसी का नतीजा है कि फॉरेस्ट गंप ओटीटी नेटफ्लिक्स इंडिया पर ट्रेंड करने लगी है. नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग फिल्मों की सूची में फॉरेस्ट गंप इस समय नंबर 6 पर ट्रेंड कर रही है.

फॉरेस्ट गंप ने अचानक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अब लाल सिंह चढ्ढा की इस ओरिजनल फिल्म फॉरेस्ट गंप को हर कोई देखना चाहता है. आमिर (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा फॉरेस्ट गंप का ऑफीशियल रीमेक है. लाल सिंह चढ्ढा के रीमेक में बहुत से बदलाव करके इसे हिंदी के साथ तमिल-तेलुगु में भी रिलीज किया गया है.

जहां लोगों ने आमिर खान (Aamir Khan) की लाल सिंह चढ्ढा की सिरे से नकार दिया है तो वहीं दूसरी तरफ अब कई ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली फॉरेस्ट गंप लोगों को पसंद आ रही है. फॉरेस्ट गंप ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है और अब लोग आमिर की रीमेक के बजाय या ओरीजनल फिल्म देखना पसंद कर रहे हैं.

हॉलीवुड के इतिहास की सबसे बेहतरीन फिल्मों की सूची में शामिल की जाने वाली फॉरेस्ट गंप (Forest Gump) यूं तो भारत में बहुत लोकप्रिय नहीं थी. न तो यह इंडिया में खूब देखी जाने वाली मार्वल फिल्मों की तरह चकाचौंध और सुपर हीरो की कहानियों से सजी है और न ही इसकी बड़ी फैन फॉलोइंग यहां है.

ओटीटी के दौर में साल 1990 के दशक की ये फिल्म प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. लोगों के लिए खास बात ये है कि इस ओटीटी पर फॉरेस्ट गंप का हिंदी में डब वर्जन भी मौजूद है. ओटीटी पर हिंदी में मौजूद होने के चलते भारतीय ऑडियंस इसे काफी पसंद कर रही है.

जहां एक तरफ आमिर खान की रीमेक लाल सिंह चढ्ढा को लोगों ने नकार दिया है तो वहीं फॉरेस्ट गंप का इंडिया में ट्रेंड हो रही है. इससे आमिर खान के लिए एक और समस्या पैदा हो गई है. आमिर की लाल सिंह चढ्ढा ने महज अभी तक 45 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया है.

यह भी पढ़ें: Daler Mehni Birthday: 11 की उम्र में छोड़ा घर, 13 से गाना शुरू किया, मानव तस्करी में मिली सजा, जाने रोचक बातें

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , ,

    Leave a Reply