Real Names Of Bollywood Actors: Amitabh Bachchan, Akshay Kumar, Rajinikath जानिए सबके असली नाम!

Real Names Of Bollywood Actors: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रेखा (Rekha), सलमान खान (Salman Khan), जैसे कई सितारों ने बदला है अपना असली नाम!

Real Names Of Bollywood Actors: कहते हैं नाम में क्या रखा है लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स इस बात को बिलकुल नहीं मानते। कई दिग्गज अभिताओं ने अपने नाम को बदला है और नाम कमाया है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रेखा (Rekha), सलमान खान (Salman Khan), जैसे कई सितारों ने अपना असली नाम दुनिया से छुपा रखा है। आइये आपको बताते हैं आपके पसंदीदा अभिनेताओं के असली नाम!

अमिताभ बच्चन 



बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भले ही अपने नाम से काफी शोहरत हासिल कर चुके हैं लेकिन अपने नाम के पीछे उन्होंने अपना असली नाम छुपा रखा है बहुत ही कम लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव है यह नाम उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने रखा था। दरअसल हरिवंश राय ने अपना नाम श्रीवास्तव से हटाकर  बच्चन रखा था  और तभी से बच्चन परिवार ने अपना सरनेम श्रीवास्तव से बच्चन रखना शुरू कर दिया।

रजनीकांत


12 दिसंबर 1950 को जन्में रजनीकांत का असली नाम शिवाजीराव गायकवाड है उस समय यह शायद कोई नहीं जानता था कि रजनीकांत थलाइवा रजनीकांत बन जाएंगे!

प्रीति जिंटा 

1998 में प्रीति ज़िंटा ने ‘दिल से’ से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने अपने बबली गर्ल वाले नेचर से सभी को काफी इंप्रेस किया लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रीति जिंटा का असली नाम प्रीतम सिंह ज़िंटा था। फिलहाल भारत से दूर  प्रीति जिंटा अपने शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं उन्होंने हाल ही में सरोगेसी के ज़रिये ट्विन बच्चों का स्वागत किया है। 

 अक्षय कुमार 

खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार को कौन नहीं जानता लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे कि अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया था। यही नहीं उनकी ऑफिशियल डाक्यूमेंट्स पर आज भी उनका नाम राजीव भाटिया ही है। अक्षय कुमार उनका फिल्मी नाम है। 

रेखा 



क्या आपको यकीन होगा कि बॉलीवुड की खूबसूरत सदाबहार आपके रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है जी हां आपने सही पड़ा फिल्मों में आने से पहले रेखा का नाम भानुरेखा गणेशन था हालांकि उनको पॉपुलैरिटी रेखा के नाम से मिली। 

सलमान खान 



सलमान खान को लोग भाईजान या दबंग खान भी कहते हैं मगर इनका असली नाम है अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान! भाई जान के असली नाम से उनको कोई नहीं जानता लेकिन इनकी ऑपरेशन डाक्यूमेंट्स पर अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है लिखा जाता है। 

सैफ अली खान


पटौदी के नवाबजादे सैफ अली खान का असली नाम है साजिद अली खान! इन्होंने फ़िल्मों में कदम रखने से पहले ये नाम बदल दिया था! साजिद के नाम से पैसे भी इंडस्ट्री में कई फिल्म मेकर्स शामिल है। 

अजय देवगन


अजय देवगन ने भी फ़िल्मी करियर शुरू करने से पहले अपना नाम बदल दिया था, उनका नाम विशाल देवगन है! हालांकि अजय अपने इस नाम से नहीं जाने जाते अजय ने तो अपने सरनेम में भी एक बदलाव किये हैं। वो Ajay Devgan नहीं बल्कि Ajay Devgn लगाते हैं। 

रणवीर सिंह


रणवीर सिंह के आप बहुत बड़े फैन होंगे तो ही आपको पता होगा कि इनका पूरा नाम रणवीर सिंह भवनानी है! हालांकि रणबीर ने हमेशा अपने असली नाम पर खुलकर बात की है और वह इस बात से नहीं मुकरते कि उन्होंने अपना नाम फिल्मों में आने के लिए बदल दिया था। 

Real Names Of Bollywood Actors: एक एक का असली नाम जानकार चौंक जाएंगे!

शिल्पा शेट्टी


शिल्पा शेट्टी का असली नाम हैं अश्विनी शेट्टी, लेकिन आज कोई भी इन्हें इस नाम से नहीं जानता! नहीं शिल्पा ने कभी अपने असली नाम के बारे में बात की है शिल्पा इन दिनों कुछ रियलिटी शो को जज कर रही है और अपने दो बच्चों का पालन पोषण भी कर रही हैं। 

कियारा आडवाणी



आप यह जानकर चौक जाएंगे कि कियारा आडवाणी का नाम भी बदला हुआ है। उनका असली नाम आलिया आडवाणी है। यह सलमान खान थे जिन्होंने कियारा को उनका नाम बदलकर फिल्मों में आने के लिए कहा था।  बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहले से ही आलिया भट्ट ने अपना दबदबा जमाया हुआ था, ऐसे में सलमान ने उनसे कहा था कि वह अपना नाम बदलकर कियारा रख दें। 

टाइगर श्रॉफ


आप भी सोचते होंगे कि कोई अपने बेटे का नाम टाइगर कैसे रख सकता है है इसके पीछे की कहानी बताने से पहले हम आपको बता दें कि टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ ने उनका नाम टाइगर रखा है उनका असली नाम तो हेमंत श्रॉफ है।  जैकी का कहना है कि टाइगर बचपन में टाइगर की तरह ही काटा करते थे इसीलिए वह ने टाइगर बुलाने लगे और यही नाम उन्होंने अपने फिल्मी करियर के लिए भी चुना। 

कैटरीना कैफ


कैटरीना ने अपना सरनेम पिता के सरनेम का रखा है। हालांकि कैटरीना फिल्मों में आने से पहले अपनी मां के सरनेम को ही अपना सरनेम मानती थी उनका नाम कैटरीना Turquotte था। 

Real Names Of Bollywood Actors: तो ये थे बॉलीवुड के वह दिग्गज अभिनेता जिन्होंने अपने नाम को बदला और अपनी एक नई पहचान बनाई हालांकि उनके असली नाम को वो खुद भी भूल गए होंगे। 

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें!

Shikha Sharma :शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!