Onion Price: प्याज के बढ़ते दाम ने रोने पर किया मजबूर पर सोशल मीडिया के ये मीम्स आपको हंसने के लिए करेंगे आतुर

Onion Price Hike in India: सखी सइया तो खूब ही कमात हैं महंगाई डायन खाए जात है। आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म पीपली लाइव (Peepli Live) का ये सुपरहिट सांग आज हर कोई गा रहा है। दरअसल महंगाई ही इस कदर हो गई है। खाने

प्याज के बढ़ते दाम पर मजाकिया तस्वीरें (फोटो ट्वविटर)

सखी सइया तो खूब ही कमात हैं महंगाई डायन खाए जात है। आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म पीपली लाइव (Peepli Live) का ये सुपरहिट सांग आज हर कोई गा रहा है। दरअसल महंगाई ही इस कदर हो गई है। खाने वाली हर एक चीज महंगी हो गई है। सबसे बढ़कर प्याज के भाव।

प्याज जिसे आप कांदा के नाम से भी जानते है। प्याज (Onion) के भाव लगातार आसमान छू रहे हैं। 100 रुपए किलो बिकने वाली प्याज अब 160 रुपए किलो बीक रही है। कीमतों के घटने के आसार भी नज़र नहीं आ रहे।

ऐसे देशवासी इस महंगाई को अपने अपने तरीके से खूब एन्जॉय भी कर रहे हैं। कोई वीडियो बना रहा है तो कोई व्यंग कसने वाले एसएमएस अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर डाल रहा है।

हमें यकीन है कि अब तक कोई ना कोई मजाकिया एसएमएस या वीडियो आपके मोबाइल पर भी अब तक आ ही चुका होगा। आइए अपने इस आर्टिकल के जरिए आपको दिखाते हैं कि प्याज के बढ़ते भाव को लेकर लोग सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: Viral Video: ‘आंख मारे’ सॉन्ग का स्टेप भूल गए रणवीर सिंह ‘सिम्बा’, सारा अली खान ने ऐसे लगाई क्लास

ये भी पढ़े: भोजपुरी जगत की पिछले हफ्ते की 5 बड़ी खबरें, खेसारी की न्यूज़ से लेकर ये न्यूज़ रहीं चर्चा में, पढ़ें न्यूज़ मेकर

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।