रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के बाद, अब तन्हाजी एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने मज़दूरों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इसकी जानकारी फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने एक ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी है कि अजय देवगन ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलोइस (FWICE) के लिए योगदान किया हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) के वजह से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है। इसके वजह से गरीब और मजदूर की रोज की आमदनी बंद हो गई है इसके वजह से FWICE ने फंड जमा कर उनकी मदद करने का फैसला किया है।
बता दें, अजय देवन ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलोइस (FWICE) को को 51 लाख रुपये डोनेट किए हैं। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने एक ट्वीट के ज़रिए जानकारी देते हुए अजय देवगन का धन्यवाद कर रहे है। उन्होंने ट्वीट में लिखा हैं, “Dear @ajaydevgn, we thank U for your generous contribution of ₹51 lakhs towards @fwice_mum, for the benefit of our 5 lakh #CineWorkers. U have proved time & again, especially in times of crisis, that U are a real life #Singham. God bless U.”
Dear @ajaydevgn, we thank U for your generous contribution of ₹51 lakhs towards @fwice_mum, for the benefit of our 5 lakh #CineWorkers. U have proved time & again, especially in times of crisis, that U are a real life #Singham. God bless U.#FWICEFightsCorona #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/e2NZ0V3q52
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 1, 2020
बता दें, पहले भी फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने भी इन मज़दूरों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया था। उन्होंने FWICE को 51 लाख रुपये डोनेट किए थे। वहीँ सलमान खान (Salman Khan) ने FWICE के 25000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहे हैं।
बता दें कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। भारत में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 1500 पार कर गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1611 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है।