तापसी पन्नू स्टारर फिल्म गेम ओवर को रिलीज हुए 4 दिन हो गए है। फिल्म ने अब तक कुल 6.09 करोड़ की कमाई कर ली है। ओपनिंग डे पर फिल्म (Game Over Box Office Collection) ने 97 लाख रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म की शुरुआत धीमी रही। हालांकि वीकेंड पर इसके बिजनेस में थोड़ा इजाफा हुआ। शनिवार को फिल्म ने 1.94 करोड़ की कमाई की और रविवार को फिल्म ने 2.04 करोड़ की कमाई की है तो इस हिसाब से फिल्म ने 3 दिन में 4.95 करोड़ की कमाई की।
सोमवार को फिल्म का बिजनेस ओपनिंग डे के मुकाबले बेहतर रहा। फिल्म ने सोमवार को 1.14 करोड़ रुपए का बिजने किया। इस तरह से सोमवार तक फिल्म ने 6.09 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। आपको बता दें कि तापसी पन्नू स्टारर गेम ओवर(Game Over In Tamil) हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज हुई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लैंग्वेज के हिसाब से फिल्म का बिजनेस बताया है।
यहां देखिए तरण आदर्श का ट्वीट-
#GameOver Fri 97 lacs, Sat 1.94 cr, Sun 2.04 cr, Mon 1.14 cr. Total: ₹ 6.09 cr. India biz… Language-wise breakup: #Hindi ₹ 2.48 cr, #Tamil ₹ 1.90 cr, #Telugu ₹ 1.71 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 18, 2019
तरण आदर्श ने बताया कि हिंदी भाषा में फिल्म ने 2.48 करोड़ रुपए, तमिल में 1.90 करोड़ और तेलुगु में 1.71 करोड़ का बिजनेस किया है। गेम ओवर एक हॉरर फिल्म है। दरअसल, फिल्म का बिजनेस कम होने की वजह हॉलीवुड फिल्म मैन इन ब्लैक इंटरनेशनल और बॉलीवुड फिल्म भारत मानी जा रही है। सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर भारत को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए हैं, फिर भी सिनेमाघरों में बनी हुई है।
तापसी पन्नू ने फिल्म की कमाई को लेकर कहा ये
फिल्म की कमाई को लेकर तापसी पन्नू ने कहा कि उनकी ऑडियंस ही बेस्ट पीआर मशीनरी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,’किसी ने मुझसे कहा था कि जब आपका सोमवार आपके शुक्रवार से बेहतर जाएगा तब आप समझ लेना आपका काम लोगों को पसंद आ रहा है। मेरी ऑडियंस का धन्यवाद, आप सब मेरी बेस्ट पीआर मशीनरी हो।’
यहां देखिए तापसी पन्नू का ट्वीट-
Someone once told me when your Monday is better than your Friday means your work loves you as much as you do 🙂
Thank you my audience you totally are the best PR machinery a movie can have! #GameOver
Still running in Tamil, Telugu and Hindi 💪🏼 pic.twitter.com/mycK7TZENU— taapsee pannu (@taapsee) June 18, 2019
मैन इन ब्लैक का पड़ा प्रभाव
गेम ओवर के साथ बीते शुक्रवार को क्रिस हेम्सवर्थ और टेसा थॉम्पसन की मैन इन ब्लैक इंटरनेशनल (Men In Black- International) भी रिलीज हुई है। हालांकि इस हॉलीवुड फिल्म का इंडियन ऑडियंस पर उतना क्रेज नहीं है, फिर ये फिल्म गेम ओवर की कमाई को प्रभावित कर रही है।
क्या इस फिल्म के लिए भी तापसी पन्नू के साथ हुआ था धोखा?
यहां देखिए तापसी पन्नू ने अपने फिल्मी फोबिया और गेम ओवर को लेकर क्या कहा…