गणेश आचार्य Ganesh Acharya एक बार फिर उत्पीड़न मामले को लेकर सुर्खियों में है। अब खंबरे है की इस केस में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य Ganesh Acharya को बड़ी राहत मिल है। मुंबई कोर्ट ने गुरुवार को गणेश आचार्य Ganesh Acharya को यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में जमानत दे दी है।
उत्पीड़न मामले में मिली राहत
दरअसल गणेश आचार्य Ganesh Acharya बीते गुरुवार को अदालत के सामने पेश हुए, जिसके बाद उन्हें इस मामले में जमानत देते हुए कोर्ट ने जमानत दे दी है। अबगणेश आचार्य Ganesh Acharyaको यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में राहत मिल है
जानियें पूरा मामला
फरवरी 2020 में गणेश आचार्य Ganesh Acharya पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न मामले का केस दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि गणेश ने दो अन्य लोगों के साथ भारतीय फिल्म और टेलीविजन कोरियोग्राफर्स एसोसिएशन के एक समारोह के दौरान उनके साथ मारपीट की थी और साथ ही अतीत में हुए यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था।
महिला का कहना था
महिला ने यह भी आरोप लगाते हे कहा था कि साल 2009-10 में जब भी वह गणेश आचार्य Ganesh Acharya के ऑफिस में उनसे मिलने गई तो उन्हें अश्लील वीडियो देखने के लिए मजबूर किया और मना करने पर उसे परेशान करना शुरू कर दिया गया। इसी वजह से 6 महीने बाद ही भारतीय फिल्म और टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन के द्वारा उसकी सदस्यता भी समाप्त कर दी गई। महिला ने यह भी कहा था की आचार्य ने अन्य महिलाओं का भी यौन शोषण किया है।
Ranbir Kapoor ने पत्नी Alia Bhatt को कहा दाल चावल, अपने ही फेमस डायलॉग को किया झूठा साबित
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें: