Gangubai Kathiawadi Movie Review संजय लीला भंसाली की फिल्म में कहानी और स्क्रीन प्ले साधारण, लेकिन Message है

गंगूबाई काठियावाड़ी  मूवी रिव्यु(Gangubai Kathiawadi Movie Review): अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म का देखिये पूरा रिव्यु! बॉलीवुड को दो ही चीज़ें तो पसंद हैं और ट्रेंड भी इन्ही का है। एक thriller और दूसरा biopic. इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली दोनों फिल्में इसी श्रेणी से हैं। यह ट्रेंड कब […]

  |     |     |     |   Updated 
Gangubai Kathiawadi Movie Review संजय लीला भंसाली की फिल्म में कहानी और स्क्रीन प्ले साधारण, लेकिन Message है

गंगूबाई काठियावाड़ी  मूवी रिव्यु(Gangubai Kathiawadi Movie Review): अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म का देखिये पूरा रिव्यु!

बॉलीवुड को दो ही चीज़ें तो पसंद हैं और ट्रेंड भी इन्ही का है। एक thriller और दूसरा biopic. इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली दोनों फिल्में इसी श्रेणी से हैं। यह ट्रेंड कब बंद होगा यह तो कोई नहीं जानता लेकिन क्या इस ट्रेंड में क्या गंगूबाई अलग खड़ी हो पाती है ?

देखिए फिल्म की कहानी आधारित है गंगूबाई के जीवन के ऊपर जो खुद एक सेक्स वर्कर थी और बाद में उन्होंने अपनी सारी जिंदगी अपने समाज को बेहतर सुविधाएं देने में लगा दी। फिल्म में आलिया भट्ट गंगूबाई के किरदार में नज़र आएंगी। अन्य किरदार अजय देवगन, सीमा पहवा और जिम सरभ इस फिल्म को बहुत बेहतर बनाते हैं। फिल्म जिंदगी का सफर बयां करती है लेकिन कहानी बताने का अंदाज़ बहुत ही साधारण है। अनुमान लगाया जा रहा था की यह आलिआ भट्ट के करियर की बेस्ट performance हो सकती है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है।

फिल्म में डांस के sequence भंसाली की पुरानी फिल्मों की याद दिलाते हैं। फिल्म में गंगूबाई के किरदार को बहुत ही बढ़ा चढ़ा कर बयां किया है। किसी भी इंसान की जब जीवनी बताई जाती है तो सिर्फ अच्छी चीज़ें दिखाने पर ज़ोर दिया जाता है। जबकि कोई भी इंसान पूरी तरह से perfect नहीं होता सब में flaws रहते हैं। इस फिल्म में गंगूबाई को डॉन तो बोला है लेकिन उनके काम औरों पर किस तरह के प्रभाव डाल रहे थे। यह सब नहीं दिखाया गया है। इसी वजह से जयादातर जीवनी पर आधारित फिल्में predictable हो जाती हैं। संजय लीला भंसाली को अपनी इस श्रेणी से हटकर अब कुछ अलग तरह की फिल्में बनानी चाहिए।


बात जब संजय लीला भंसाली की हो तो फिल्म आँखों के लिए वरदान होगी यह तो तय है। फिल्म में बारीकी से हर चीज़ को बनाया गया है। फिल्म आपको कमाठीपुरा पहुंचाने का दम रखती है। फिल्म समाज के ऐसे हिस्से की बात करती है जिसको सभी घृणा की दृष्टि से देखते हैं जब की यह भी हमारे समाज का उतना ही जरूरी भाग है जितना की हम सब है और इस समाज को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करना सरकार और हम सब की जिम्मेदारी है। 5\3 सितारे!

 

बॉलीवुड और टीवी की मज़ेदार ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें!

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Rishav Kumar



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , , ,

    Leave a Reply