वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह से पहले सभी देशों के प्रतिनिधि बकिंघम पैलेस में क्वीन एलिजाबेथ से मिलने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान वर्ल्डकप में एक दूसरे से भिड़ने से पहले सभी देशों के कप्तान एक साथ आये और क्वीन एलिजाबेथ के साथ मुलाक़ात करके एक यादगार तस्वींर खिचवाई। इस तस्वींर में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद भी शामिल थे। इस तस्वींर में जो सबसे खास बात रही वो ये एक तरफ जहां सभी खिलाड़ी पैंट सूट में नजर आ रहे थे, तो वहीं पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद अपने देश की पारंपरिक पोशाक पहने हुए थे।
एक तरफ जहां पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद के पारंपरिक पोशाक सलवार कमीज पहनने को लेकर सराहना की जा रही थी। वहीं नफरत की राजनीती फैलाने वाले कुछ लोग यहां भी ट्रोल करने लगे। इसी में एक थे लेखक और स्तंभकार तारेक फतह जिन्होंने पाकिस्तानी कप्तान को सलवार कमीज पहनने को लेकर ट्रोल कर दिया।
एक ट्वीट को साझा करते हुए तारेक फतह ने लिखा…
#Cricket खेलने वाले देशों के कप्तानों ने #CricketWorldCup का मुकाबला किया और रानी के साथ एक फोटोशूट करवाया। आपको पता है कि पजामे में कौन आया था? # पाकिस्तान के कप्तान (पीछे वाली पंक्ति, बाएं) के अलावा कोई नहीं। यहां देखो दूसरी तस्वींर में की एक देश किस हद तक जा सकता है। #CricketWC
यहां देखिए तारेक फतह का लेटेस्ट ट्वीट…
Captains of #Cricket playing nations competing 4 the #CricketWorldCup had a photoshoot with the Queen. Guess who came dressed in his pyjamas? None other than the #Pakistan captain (back row, left). Take a look at him in the other pic. How does one country produce …? #CricketWC pic.twitter.com/hXxbxrfzlj
— Tarek Fatah (@TarekFatah) May 30, 2019
तारक फतेह के इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान और सोना महापात्रा ने ट्रोलर्स को आड़े हाथ लेते हुए पकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के बचाव में आगे आई हैं। गौहर खान ने अपने ट्वीटर हैंडल से पाकिस्तानी कप्तान के बचाव में कहा,
हर इंसान को यह अधिकार है कि उसका जो मन करता है और वो जो चाहे उसे पहने, और सरफराज अहमद सलवार-कमीज में बहुत सुंदर दिख रहे हैं। हालांकि, सरफराज ने इस मुद्दे पर भी सफाई दी और कहा कि सलवार-कमीज उनकी राष्ट्रीय और पारंपरिक पोशाक है और उन्हें इसे पहनने के निर्देश मिले हैं। पाकिस्तानी बोर्ड से अपने देश की राष्ट्रीय पोशाक को बढ़ावा देने के लिए इन सभी चीजों को करने के लिए कहा गया है।
यहां देखिए गौहर खान का ट्वीट…
!He is representing his culture, n looking v handsome in that! Every human being has the right to wear what he does ,with dignity n pride!But I guess u wouldn’t know anything about belonging or representing ,as u have identity crisis urself ! #hateSpreadingMachine 🤬 https://t.co/pWDZJk9Qlf
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) May 31, 2019
यहीं नहीं मामले को तूल पकड़ता देख गायक सोना महापात्रा भी कप्तान के समर्थन में आगे आई और कहा,
पजामा, चूड़ीदार, धोती में क्या गलत है? प्रामाणिक, हमारे उपमहाद्वीप की जड़ों के लिए सही है जबकि ऐसा करने पर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है। तारक फतेह द्वारा फैलाये गए अनौपचारिक विचारों को हवा देने की आवश्यकता नहीं है।
यहां देखिए सोना महापात्रा का ट्वीट…
What’s wrong with Pajamas, chudidaars, dhotis? Authentic, true to our sub-continents roots. No need to suck up or shadow the colonial masters & of yore & their sartorial choices Mr Fatah. 🤟🏾 https://t.co/Vt598IDcs0
— SONA (@sonamohapatra) May 31, 2019
आपको बता दें की 5 जून, 2019 को, टीम इंडिया वर्ल्डकप में अपने पहले मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेंगी। प्रशिक्षण सत्र के दौरान विराट कोहली के दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट लगी है, लेकिन मैदान में विरोधी टीम को मात देने के लिए अभी विराट कोहली के पास तीन दिनों का पर्याप्त समय है।