Happy Birthday Gauri Khan: खान फैमली की ये तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे So Cute!

गौरी खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट में खूबसूरत कैप्शन के साथ शेयर की फोटो, सोशल मीडिया में हो रही वायरल...

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की क्वीन गौरी खान का आज जन्मदिन है। गौरी खान अपना आज 48वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक खास तस्वीर शेयर की है। उस तस्वीर में शाहरुख खान के साथ अब्राहम नजर आ रहे हैं। गौरी ने तस्वीर पोस्ट करने के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा। इस तस्वीर के पोस्ट करने के महज कुछ ही देर में 12 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया। गौरी खान द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर सोशल मीडिया में धड़ल्ले से वायरल हो रही है।

गौरी खान की बात करें तो उनकी बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी होने के अलावा एक और अलग पहचान है। गौरी खान एक सेक्सफुल फिल्म प्रोड्यूसर ही नहीं बल्कि फॉर्च्यून 50 प्रभावशाली महिलाओं में उनका नाम आता है।

ज्यादातर लोग शाहरुख खान और गौरी खान की प्रेम कहानी के बारे में जानते है लेकिन बहुत काम लोग ऐसे होंगे जो यह बात जानते है कि अपने पेरेंट्स के सामने गौरी खान ने शाहरुख को अभिनव नाम के लड़के के तौर पर पेश किया था।

दरअसल शाहरुख थे मुस्लिम और गौरी एक हिंदू परिवार से संबंध रखती थी ऐसे में गौरी खान के परिवार वाले शाहरुख को शायद ही अपनाते लेकिन अपने परिवार वालों को मानाने के लिए गौरी खान ने शाहरुख खान को अभिनव बनकर उनके सामने पेश किया।

इस बारे में खुद गौरी खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया। उन पलों को गौरी खान अपने जिंदगी के बेहतरीन पलों में से एक मानती है। गौरी खान ने शाहरुख  का उस वक्त साथ दिया जब उन्हें कोई मुकाम हासिल नहीं था।

यह एक अद्भुत सफर रहा है। जब मैं बॉम्बे आई थी, तो सब बहुत मुश्किल था। मैंने इसका आनंद लिया लेकिन यह इतना नया था कि इसने मेरे जीवन को बदल दिया।

आगे इंटरव्यू में गौरी खान ने बताया कि, ‘मेरे माता-पिता इसके लिए तैयार नहीं थे क्योंकि हम बहुत छोटे थे और उस वक्त ऐसा इंसान से शादी करने के लिए जो फिल्मों में जाना चाहता था और एक अलग धर्म से संबंध रखता था ।

इसलिए हमने शाहरुख का नाम बदलकर अभिनव रख दिया। ताकि वे सोच सकें कि वह एक हिंदू लड़का है लेकिन वह वास्तव में ऐसा करना मूर्खता और बचपना था।’

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

View Comments (1)