CBFC से विदाई के पहले पहलाज निहलानी ने चलायी ‘अ जेंटलमैन’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फ़र्नान्डिस के लम्बे Kiss पर कैंची

CBFC ने अ जेंटलमैन के डायरेक्टर से कहा है कि वो जैकलिन और सिद्धार्थ के स्मूच पर कैंची चला दें

पहलाज निहलानी ने चलायी किस पर कैंची

सीबीएफसी के पूर्व प्रमुख पहलाज निहलानी ने CBFC का पद छोड़ने से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फ़र्नान्डिस की फिल्म अ जेंटलमैन पर अपनी कैंची चलायी है| उनके रूल बुक के हिसाब से उनके राडार पर जो फिल्म है वो है अ जेंटलमैन| एक प्रमुख दैनिक में एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में सिद्धार्थ और जैकलिन के लम्बे स्मूच को कट करने को कहा गया है|

सीबीएफसी ने फिल्म के सह-निदेशक कृष्ण डीके और राज निदिमोरू को सिड और जैकी की किसिंग के समय को और छोटा करने को कहा है| एक सोर्स ने दैनिक को बताया, ” लीड एक्टर्स का किसिंग सिन बिना मतलब का था जैसे जेम्स बांड फिल्म्स या फिर रणबीर अनुष्का किऐ दिल है मुश्किल की तरह| हमने उन्हें इसे आसानी से लेने को कहा है| फिल्म का शीर्षक अ जेंटलमैन लेकिन नायक चुंबन के दौरान अपने तरीकों को भूल जाता है|”

फिल्म की बात करें तो सिद्धार्थ और जैकलिन की फिल्म अ जेंटलमैन एक मसाला फिल्म है| फिल्म के पहले पोस्टर से लेकर अबतक लोग इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं| साथ ही साथ दोनों एक्टर्स के केमेस्ट्री को देखना भी काफी मज़ेदार है| पोस्टर में से एक में, सिड और जैकी एक-दूसरे को पूरी तरह से किस करते हुए देखा जा सकता है|

यह एक्शन कॉमेडी फिल्म गौरव (सिद्धार्थ) के बारे में है जो कि अपना घर बसान चाहता है| वह खुबसूरत काव्या (जैकलिन) से शादी करने के सपने देखता है| कविता को लगता है कि वो उससे जरुर ये सवाल पूछेगा लेकिन वह अभी इन सब के लिए तैयार नहीं है| तो अपने जेंटलमैन को थोडा रिस्की होने को कहती है| जब एक असाइनमेंट गौरव को मुंबई ले जाता है तब फैन्स को जबरदस्त कहानी देखने को मिलेगी|

कृष्णा डीके और राज निदिमोरू द्वारा निर्देशित ए जेंटलमैन 25 अगस्त, 2017 को रिलीज़ होने जा रही है| यह दूसरी बार है जब हम सिद्धार्थ और जैकलिन को साथ देखेंगे| इसके पहले दोनों अक्षय कुमार के साथ ब्रदर्स में देखे गए थे| लेकिन उस फिल्म में जैकलिन अक्षय कुमार के अपोज़िट थी|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।