फिल्म ‘गजनी’ में आमिर खान की ‘सजनी’ बनीं असिन 33 वां जन्मदिन मना रही हैं। इनका पूरा नाम असिन थोट्टुमकल है। इनको बचपन में मैरी कहकर बुलाया जाता था। इस मौके पर उन्होंने फैंस को खास तोहफा दिया है। पहली बार असिन ने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर की है। सोशल मीडिया पर इनकी प्यारी सी बेटी की चर्चा जमकर हो रही है। अपनी बेटी का नाम खुद से मिलता-जुलता अरिन रखा है। असिन फिल्मों में मिसाल कायम करने में कामयाब रहीं। इसके अलावा इनके अंदर अन्य खूबियां भी कूट-कूट कर भरी हुई हैं। 26 अक्टूबर 1985 को केरल के कोचि जैसी सुंदर जगह पर जन्मीं असिन की सुंदरता भी कम नहीं है। असिन दिल से भी उतनी ही सुंदर हैं। उनका मन हमेशा से सामाजिक काम करने में लगा रहता है। फिलहाल वह फिल्मों से दूरी बना ली हैं।
भले ही असिन को हम गजनी फिल्म के बाद जान पाए। ये असिन की पहली हिंदी फिल्म थी। इस पहले शानदार रिकार्ड बनाए। यह फिल्म हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली 100 क्लब वाली फिल्म बन गई। इसके साथ ही असिन इसके लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। वैसे इससे पहले असिन साउथ की फिल्मों में धमाल मचा चुकी थीं। इनको ‘क्वीन ऑफ कॉलीवुड’ से भी जाना जाता है। साउथ में असिन ने 2001 में मलयालम फिल्म ‘नरेंद्रन माकन जयकांथन वका’ के जरिए फिल्मी सफर शुरू किया। इसके बाद साल 2003 में तेलुगु फिल्म ‘अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्माई’ की। इसके लिए भी उन्हें साउथ में बेस्ट तमिल एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। असिन का फिल्मी सफर शानदार रहा है। साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक असिन ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
अक्षय कुमार बनें लव गुरु
असिन का अक्षय कुमार के साथ बेहतर संबंध है। इसके अलावा सलमान खान के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में रही हैं। असिन और राहुल शर्मा के प्यार की सेटिंग कराने में अक्षय कुमार का बहुत बड़ा हाथ है। हालांकि असिन खुद ही कहती हैं कि राहुल के साथ बात आगे बढ़ाने में अक्षय ने बहुत हेल्प की। अक्षय ने ही इन दोनों की मुलाकात कराई। 19 जनवरी, 2016 को असिन ने माइक्रोमैक्स के को-ऑनर राहुल शर्मा से दिल्ली में शादी की। असिन राहुल के साथ कई सालों से डेट कर रही थीं। वैसे तो सलमान खान के साथ भी असिन रिलेशनशीप में थीं। लेकिन कभी असिन ने इस बात को स्वीकार नहीं किया।’लंदन ड्रीम्स’, ‘रेडी’, ‘हाउसफुल 2’, ‘बोल बच्चन’, ‘खिलाड़ी 786’, ‘ऑल इज वेल’ जैसी हिट फिल्में देने के बाद भी परिवारिक कारणों से फिल्म से नाता तोड़ दिया।
फिल्मों से बाहर असिन
गजनी में असिन जिस तरह बच्चों की मदद करती हैं। वैसे ही असल लाइफ में असिन काम करती हैं।
नेवी स्कूल में पढ़ाई के दौरान वह टॉपर स्टूडेंट की लिस्ट में शामिल थीं।
असिन को आठ भाषाओं अमील, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी, अंग्रेजी और फ्रेंच आदि का ज्ञान है।
असिन शास्त्रीय नृत्य भारतनाट्यम, कत्थककली और लोकनृत्य में भी बेहतर मानी जाती हैं।
पढ़ाई में तेज होने के कारण दिल्ली यूपीएससी की तैयारी करने आईं थीं।
इसके बाद साउथ की फिल्मों में ब्रेक मिली।
देखें वीडियो…