बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की गोल्ड का छाया जादू, जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते ने की इतनी कमाई

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने कमाई के मामले में जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते को छोड़ा पीछे

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने कमाई के मामले में जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते को छोड़ा पीछे

15 अगस्त, 2018 को जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर भिडंत हुई| 15 अगस्त के मौके पर दो फिल्में रिलीज़ हुई एक अक्षय कुमार स्टारर ‘गोल्ड’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते | हालाँकि दोनों फिल्मों में से अक्षय कुमार की फिल्म ने बाज़ी मार ली| ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की माने तो ‘सत्यमेव जयते’ ने ‘गोल्ड’ से तकरीबन 5 करोड़ रुपये कम कमाए| वहीँ ‘गोल्ड’ अक्षय कुमार की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी है| इसके अलावा ‘गोल्ड’ साल 2018 की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गयी है|

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट की माने तो ‘गोल्ड’ ने पहले दिन 25.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है| बता दें ‘गोल्ड’ को हर तरफ से सराहा जा रहा है| अक्षय कुमार को इस फिल्म से अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है| वहीं जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ ने पहले दिन 20.52 करोड़ रुपये की कमाई की| यह जॉन अब्राहम की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म बनकर उभरी है| पहले ही दिन दोनों फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की है| जिसकी वजह साफ़ है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके का फायदा मिला है| दोनों फिल्मों को लम्बे वीकेंड का फायदा मिलेगा जिससे उनका कलेक्शन अभी और भी बढेगा|

बता दें अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ को साल 2018 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है वहीँ इस लिस्ट में जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ को 5वीं पोजिशन मिली है| तरण अादर्श के मुताबिक, ‘बागी-2’ को पछाड़ ‘गोल्ड’ ने लिस्ट में तीसरी पोजिशन पर कब्जा किया है| वहीँ 34.75 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ रणबीर कपूर स्टारर ‘संजू’ ने पहले नंबर पर अपनी जगह बनायी है| वहीँ सलमान खान की फिल्म ‘रेस-3’ दुसरे पोजीशन पर है|

फिल्म की बात करें तो ‘गोल्ड’ एक ऐसे हॉकी खिलाड़ी के रियल लाइफ पर आधारित है जो भारत के लिए गोल्ड लेन का सपना देखता है| यह नहीं बल्कि वो स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल करने का प्रण लेता है |

वहीँ जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते एक सीरियल किलर पर आधारित है जो अपने पिता के सम्मान को लौटाने के लिए सिस्टम अपने हाथ में ले लेता है|

खैर , आप इन दोनों फिल्मों में से कौनसी फिल्म देखने का प्लान कर रहे है? नीचे कमेंट्स में बताइए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

View Comments (1)