Golden Globe Awards 2019: लेडी गागा की फिल्म A Star Is Born को इस गाने के लिए मिला अवॉर्ड

Golden Globe Awards 2019: गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2019 में लेडी गागा (Lady Gaga) की फिल्म 'अ स्टार इज़ बॉर्न' (A Star Is Born) के गाने 'शैलो' (Shallow) को ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में बेस्ट सॉन्ग चुना गया।

फिल्म 'अ स्टार इज़ बॉर्न' के गाने 'शैलो' को चुना गया बेस्ट सॉन्ग।

Golden Globe Awards 2019: 76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2019 में ‘बोहेमियन रैपसोडी’ (Bohemian Rhapsody) को बेस्ट ड्रामा फिल्म चुना गया। वहीं बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में ‘रोमा’ (Roma) ने इस बार का अवॉर्ड अपने नाम किया। फिल्म के निर्देशक अल्फांसो कुआरोन (Alfonso Cuaron) को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। फंक्शन में सिंगर लेडी गागा (Lady Gaga) पर सबकी नजरें थीं। वह पर्पल कलर का गाउन पहने हुई थीं। अपने लुक्स को लेकर वह खासा सुर्खियों में रहीं। उनकी फिल्म ‘अ स्टार इज़ बॉर्न’ (A Star Is Born) के गाने ‘शैलो’ (Shallow) को ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में बेस्ट सॉन्ग चुना गया।

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2019 (Golden Globe Awards 2019) में ‘शैलो’ (Shallow) को बेस्ट सॉन्ग चुने जाने की घोषणा होते ही लेडी गागा (Lady Gaga) इमोशनल हो गईं। इससे जुड़ा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अवॉर्ड जीतने के बाद लेडी गागा (Lady Gaga) ने कहा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ‘शैलो’ (Shallow) को बेस्ट सॉन्ग चुना गया है। हमारी म्यूजिक इंडस्ट्री में किसी महिला को गंभीरता से लिया जाना काफी मुश्किल है।’

देखें लेडी गागा का वीडियो…

बताते चलें कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2019 (Golden Globe Awards 2019) में एडम मैकके (Adam McKay) की फिल्म ‘वाइस’ (Vice) को सर्वाधिक 6 नॉमिनेशन मिले थे। ‘वाइस’ (Vice) को डायरेक्टर, एक्टर, बेस्ट म्यूजिकल/कॉमेडी, सपोर्टिंग एक्ट्रेस और सपोर्टिंग एक्टर में हैं। ब्रैडली कूपर (Bradley Cooper) की फिल्म ‘अ स्टार इज़ बॉर्न’ (A Star Is Born), द फेवरिट (The Favourite), ग्रीन बुक (Green Book) को 5 नॉमिनेशन मिले। 76वें अवॉर्ड फंक्शन में पहली बार किसी सुपरहीरो फिल्म (ब्लैक पैंथर) को बेस्ट ड्रामा कैटेगरी फिल्म में शामिल किया गया।

गौरतलब है कि सोमवार सुबह साढ़े सात बजे से गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2019 (Golden Globe Awards 2019) फंक्शन शुरू हुआ था। इस बार एंडी सैमबर्ग और सैंड्रा ओह ने इसे होस्ट किया। कुछ दिनों पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2019 (Golden Globe Awards 2019) के ट्विटर हैंडल से नॉमिनेशन और फंक्शन के होस्ट को लेकर जानकारी साझा की गई थी।

देखें लेडी गागा की तस्वीरें और वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।