Golmal Again release in New Zealand: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दुनिया भर में फैला हुआ है। इस महामारी के वजह से थिएटर, मॉल, स्कूल, कॉलेज बंद किए गए है। इस बीच एक खुशखबरी आई थी की न्यूजीलैंड अब कोरोना मुक्त हो गया है। वहां पर अब सभी आम ज़िन्दगी जीने लगे है। वहां के मॉल और थिएटर भी खुल गए है। ऐसे में खुशखबरी की बात यह हैं कि न्यूजीलैंड (New Zealand) में सिनेमाघरों की ओपनिंग में अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल अगेन (Golmaal Again) फिर से रिलीज़ होने वाली है।
फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने खुद यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है और लिखा हैं कि “न्यूजीलैंड सरकार ने सिनेमाघरों में गोलमाल अगेन को फिर से जारी करने का फैसला लिया हैं और ये पहली हिंदी फिल्म होगी जो कोरोना की जंग लड़ने के बाद न्यूजीलैंड के थिएटर्स में री-रिलीज होगी…तो तैयार हो जाइये 25 जून को ‘गोलमाल अगेन’ के साथ अपने थिएटर खुल रहे हैं।”
रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन साल 2017 में आई थी। इस फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, श्रेयास तलपड़े, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, संजय मिश्रा, तबू और परिणिती चोपड़ा ने मुख्य किरदार निभाए थे। ‘गोलमाल अगेन’ सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन की थी। इस फिल्म ने 200 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की थी।
दुबई के मॉल में घूमते दिखे सोनू निगम, कहा- ‘कोई पहचान नहीं रहा मुझे’
वैसे रोहित शेट्टी की अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ स्टारर अक्षय कुमार रिलीज़ हो होने वाली थी कि लॉकडाउन हो गया। अब ये देखना हैं कि रोहित अपनी इस फिल्म को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ करते है या थिएटर खुलने का इंतजार करते है। वैसे आप ये फिल्म थिएटर में देखना पसंद करेंगे या OTT प्लेटफार्म पर देखना चाहेंगे? नीचे कमेंट्स में बताएं।
दिवंगत एक्टर इंदर कुमार की पत्नी ने शाहरुख और करण जौहर को लेकर किया खुलासा, पोस्ट हो रही Viral
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: