बीते कुछ समय में बॉक्स ऑफिस पर कई बिग बजट फिल्में फ्लॉप हुई है. ऐसे में मेकर्स और सेलेब्स सभी फिल्म की परफॉर्मेंस को लेकर काफी परेशान है. इसलिए दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिनेमाघरों तक लाने के लिए मेकर्स ने टिकटों के दाम घटाएं है.
मेकर्स को मिली सीख
दरअसल, राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर फिल्मों के टिकट केवल 75 रुपये रखे गए थे. उस वक्त सिनेमाघरों में ‘ब्रह्मास्त्र‘, ‘चुप‘ और ‘धोखा‘ लगी हुई थी, टिकट के दाम कम होने की वजह से इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. जिसके बाद ये मेकर्स के बीच चर्चा का विषय बन गई और उन्होंने इस बारे में सोचा. वहीं अब ऐसा लग रहा है मेकर्स ने एक इससे एक सीख ली है. वहीं अब अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘गुडबाय’ (Goodbye) के टिकट के दाम में कटौती की गई है. यह भी पढ़ें: Happy Birthday Shweta Tiwari: 41 की हुईं श्वेता तिवारी, खूबसूरती में बेटी पलक को देती हैं मात, ये है सीक्रेट
फिल्म गुडबाय‘ का टिकट
फिल्म ‘गुडबाय’ (Goodbye) का टिकट 150 रुपये में खरीद सकेंगे. हालांकि केवल ओपनिंग डे के दिन ही टिकट की कीमत 150 रुपये होगी. ये जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन का एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें वो फिल्म के टिकट की कीमत कम करने के बारे में बताते हैं. अमिताभ कहत हैं, ‘गुडबाय’ (Goodbye) 7 अक्टूबर को आ रही है. हम सबने मिलकर तय किया गया है कि 7 अक्टूबर को ‘गुडबाय’ (Goodbye) के टिकट के दाम कुछ स्पेशल हों. इस वजह से ‘गुडबाय’ (Goodbye) के टिकट केवल 150 रुपये में. यह भी पढ़ें: Neha Malik: नेहा मलिक की अदाओं ने बनाया फैंस को दीवाना, बोल्ड पोज देते हुए करवाया फोटोशूट
फैमिली ड्रामा फिल्म है
बता दें कि फिल्म ‘गुडबाय’ (Goodbye) एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. जिसमें अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता हैं. फिल्म की खास बात ये है की इस फिल्म के जरिए रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: Adipurush Teaser: ‘अन्याय के दस सिर कुचलने’ आए प्रभास, रावण के किरदार में सैफ अली खान लगे खूंखार
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: