उत्तर प्रदेश (UP) के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले से लोकसभा का चुनाव 2019 में रवि किशन को (Ravi Kishan) 715010 वोट मिले हैं। उन्होंने गठबंधन समर्थन से उतारे गए समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद को 301664 बड़े मार्जन से हराया। रामभुआल निषाद को 414340 वोट मिले। एक्टर और अब नेता रवि किशन एक अच्छे मार्जिन से चुनाव जीत गए हैं। उनका सांसद बनने का सपना साकार हो गया है। जीतने के बाद रवि किशन ने अपनी जीत का सर्टिफिकेट लिया। आइए जानते हैं रवि किशन के राजनीतिक जीवन, फ़िल्मी जीवन और व्यक्तिगत जीवन के बारे में।
रवि किशन का पॉलिटिकल बैक ग्राउंड
रवि किशन ने सबसे पहले कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था। कांग्रेस पार्टी (Congress) ने अभिनेता को स्टार प्रचारक का पद दिया था। साल 2014 में रवि किशन को कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से चुनाव लड़वाया था जहां उन्हें बड़ी ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। रवि किशन को जौनपुर में डाले गए वोट का केवल 4.25 परसेंट ही वोट मिला था। आखिरकार रवि किशन ने थकहार बीजेपी का दामन थामा और इस बार यानि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी से चुनाव भी लड़ रहे हैं। गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ का गढ़ माना जाता है। इसलिए रवि किशन की जीत या हार योगी जी के सम्मान के साथ जुड़ी है। इस सीट पर योगी महाराज 1998 से 2004 तक लगातार जीतते आए हैं। रवि किशन का सामना सपा के रामभुआल निषाद और कांग्रेस के मधुसूदन तिवारी से है।
रवि किशन का फ़िल्मी करियर किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं
वैसे तो रवि किशन (Ravi Kishan Election Result) को भोजपुरी इंडस्ट्री का महानायक कहा जाता है पर अभिनेता ने अपने करियर की शुरुवात बॉलीवुड फिल्म से की थी। साल 1996 में श्रीदेवी की फिल्म आर्मी के साथ रवि किशन ने बॉलीवुड डेब्यू किया। उसके बाद उनके पास फिल्मों की कतार लग गई। लेकिन एक दौर ऐसा भी आया जब रवि किशन ने भोजपुरी की तरफ कदम बढ़ाया। भोजपुरी इंडस्ट्री में रवि के काम को इतना पसंद किया गया कि उन्हें भोजपुरी का अमिताभ बच्चन कहा जाने लगा।
भोजपुरी इंडस्ट्री को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचाने का काम किया रवि किशन ने किया। साथ ही साउथ की फिल्मों में भी रवि किशन ने खूब नाम कमाया है। साउथ की फिल्मों में रवि किशन को शिवा रेड्डी नाम से बुलाया जाता है। रवि किशन साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नरसिम्हा रेड्डी (SYE RAA NARASIMHA REDDY) नाम की फिल्म कर रहे हैं। ये फिल्म 400 करोड़ रूपये के बजट में बनाई जा रही है।
बेहतर अभिनेता के साथ- साथ बेहतर इंसान भी हैं रवि किशन
जब से रवि किशन ने फिल्मों में काम करना शुरू किया है तब से ही उनसे जुड़ा कोई विवाद सामने नहीं आया है। इस इंडस्ट्री में रवि को खूब इज्जत दी जाती है और उन्हें एक दूसरे की मदद करने के लिए जाना जाता है। रवि किशन ने प्रीती से शादी की है। इनसे चार बच्चें हैं। रवि किशन जिला जौनपुर के केराकत तहसील से हैं। उनके गावं का नाम बरैन।
एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें खेसारी लाल यादव ने क्यों नहीं किया रवि किशन और निरहुआ का चुनाव प्रचार…