गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन शुक्ला (Ravi Kishan Shukla) के बड़े भाई रमेश किशन शुक्ला का बुधवार को निधन हो गया। 52 वर्षीय रमेश किशन (Ramesh Kishan) कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहाँ उन्होंने आखिरी सांस ली।
रवि किशन ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी देते हुए बताया- दुःखद समाचार.. आज मेरे बड़े भाई रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुखद निधन हो गया है। बहुत कोशिश की लेकिन बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक है। महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। कोटि कोटि नमन। ओम शांति।
दुःखद समाचार..!
आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है l
बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक
महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें l
कोटि कोटि नमन l
ओम शांति 🙏 pic.twitter.com/1EZr2vD6Hs— Ravi Kishan (@ravikishann) March 30, 2022
रवि किशन के भाई रमेश किशन मूल रूप से उत्तर-प्रदेश के जौनपुर जिले के बिसुई बराई गांव के निवासी हैं। उनका शव आज दिल्ली से वाराणसी लाया जाएगा, जहां गंगा घाट पर ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रमेश किशन तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे। वह बीते कुछ समय से कई बीमारियों का सामना कर रहे थे। वह उच्च रक्तचाप, किडनी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। पिछले काफी दिनों से एम्स में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी आज उनका निधन हो गया।
काशी विश्वनाथ की शरण में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट! भक्ति में लीन नजर आईं आलिया भट्ट
बॉलीवुड और टीवी की खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें: