‘कमबैक’ के सवाल पर बोले गोविंदा- मैं फिर आऊंगा, बार-बार आऊंगा

गोविंदा के अपने कमबैक पर दिए ये बयान सुनकर चौंक जाएंगे आप...

  |     |     |     |   Published 
‘कमबैक’ के सवाल पर बोले गोविंदा- मैं फिर आऊंगा, बार-बार आऊंगा

बिग बॉस 12 में सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करने के बाद से एक्टर गोविंदा इन दिनों सुर्खियों में बनें हुए हैं। हालही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्मों में अपने कमबैक से जुड़े सवालों को लेकर कई बातें रखी हैं। उन्होंने कहा कि जब लोग मेरे लिए ‘कमबैक’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं, तो मुझे इससे कोई भी परेशानी नहीं होती है। ये जिंदगी का हिस्सा है। मैं आऊंगा दोबारा और दोबारा, लोगों की अपनी अलग-अलग राय है। लोग वो कह सकते हैं जो वो महसूस करते है।

इस दौरान उन्होंने अपने जिंदगी से जुड़े कई किस्सों को भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और धर्मेन्द्र के साथ काम करना मेरे लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा। मैं कई सारे अलग-अलग प्रोजेक्ट कर रहा था और जब आप लीजेन्ड के साथ काम कर रहे हो तो आप वैसे भी थोड़ा डरे हुए होते हो, आप उनके साथ अपना बेस्ट देना चाहते हो। मेरा सफर बहुत उतार-चढ़ाव भरा हुआ रहा। ये सभी बातें उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहीं।

सलमान के साथ शेयर किया बिग बॉस का स्टेज

वीकेंड का वार में सुपरस्टार सलमान खान अपने फेवरेट पार्टनर गोविंदा के साथ नज़र आये। दोनों को एक दिन के लिए प्रतिभागियों का जीवन जीते देखा गया। बिग बॉस ने उन्हें लोकप्रिय गीत ‘डू यू वाना पार्टनर’ सुना कर जगाया। शो में अपने करीबी दोस्त सलमान खान ने गोविंदा के लिए नाश्ते की तैयारी भी की। साथ ही साथ दोनों ने बॉलीवुड के कई स्टार्स को अलग-अलग वजह देकर नॉमिनेट भी किया। सलमान खान और गोविंदा मिलकर शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सनी देओल और संजू बाबा को अलग अलग रीजन देकर नॉमिनेट कर रहे हैं। घर में नॉमिनेशन डिस्कस करने की वजह से बिग बॉस ने गोविंदा और सलमान खान को घर से बाहर निकाल दिया।

फिल्म फ्राय डे में आएंगे नजर

गोविंदा की नई फिल्म फ्राय डे 12 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है लेकिन अभी तक इस फिल्म का खासा प्रमोशन नहीं किया गया है। कभी सुपरहिट रहे गोविंदा का करियर इतना नीचे कैसे गिर गया? ये सवाल तो सभी के मन में एक ना एक बार आया ही होगा।

ऐसे में आइये आपको बताते है गोविंदा के करियर के फ्लॉप होने की 5 वजहें-

सेट पर लेट आना 

जी हाँ ! गोविंदा के बारे में ये बात इंडस्ट्री में सभी को पता है कि वह शूटिंग सेट पर बहुत ही देर से पहुंचते थे| वो अपने शूटिंग शेड्यूल से काफी लेट सेट पर पहुँचते थे| जिसकी वजह से निर्देशक और को-एक्टर्स को बहुत ही परेशानी होती थी| कई बार समझाने के बाद भी वो अपने हिसाब से सेट पर पहुंचते थे| हालाँकि उस दौरान गोविंदा की फिल्में बहुत चलती थी इसलिए उनकी हर हरकत को लोग माफ़ कर देते थे|

डेविड धवन से दुश्मनी पड़ी महंगी

गोविंदा की अबतक कि जितनी भी फिल्में सुपरहिट रहीं है ऐसे में उनका साथ दिया था डेविड धवन ने हालाँकि गोविंदा ने बाद में उन्ही के साथ पंगा ले लिया था| डेविड और गोविंदा की जोड़ी इंडस्ट्री में सफल थी| गोविंदा ने डेविड धवन के साथ किसी वजह से झगड़ा कर लिया | यही नहीं बल्कि मीडिया में भी उनके बारे में कई बातें कहीं जो डेविड धवन को खटक गयी| एक दूसरे पर आरोप लगाने के बाद इनके रिश्तों में खटास आ गई | जिसके बाद डेविड ने गोविंदा को अपनी फिल्मों में लेना बंद कर दिया| जिसके बाद गोविंदा का करियर नीचे लुढ़क गया|

फिटनेस को किया दरकिनार

सलमान खान और शाहरुख खान आज सुपरस्टार है क्योंकि वो ट्रेंड के साथ साथ अपने फैशन और फिटनेस का पूरा ध्यान देते है| आजकल बॉलीवुड का हर एक्टर फिट होता है| यही नहीं बल्कि खुद को अपने किरदार में ढाल भी लेता है लेकिन बात जब गोविंदा की करें तो उन्होंने अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान नहीं दिया| वक़्त के साथ साथ उनकी फिजि‍क खराब होती गई और उनका लुक बिगड़ गया| जिसके बाद उन्हें लीड एक्टर का किरदार मिलना बंद हो गया|

बीच में छोड़ी फिल्में

गोविंदा को जग्गा जासूस में रणबीर कपूर के पिता का किरदार निभाने का मौका मिला था लेकिन गोविंदा ने इस फिल्म से किनारा कर लिया| हालाँकि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों तक कर ली थी| ऐसे में गोविंदा को अनप्रोफेशनल कहा गया|

रोल चुनने में की गलती

गोविंदा आज भी लीड एक्टर की भूमिका को तवज्जो देते है| उनकी उम्र भले ही 55 की हो गयी हो लेकिन वो अभी भी परदे पर रोमांस करना चाहते है| ऐसे में गोविंदा अपने किरदारों को ढंग से नहीं चुनते जिकी वजह से आज उनकी फिल्मों को कोई देखना नहीं चाहता|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply