एक समय में फिल्मी दुनिया में अभिनेता गोविंदा (Govinda) और फिल्ममेकर डेविड धवन (David Dhawan) की जोड़ी को सुपरहिट जोड़ी कहा जाता था। गोविंदा और डेविड धवन ने एक साथ 17 फिल्में बनाईं। इनमें से अधिकतर फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं। फिर एक समय ऐसा भी आया जब दोनों के बीच बातचीत बिल्कुल बंद हो गई। एक इंटरव्यू में गोविंदा ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
गोविंदा से एक न्यूज शो जब डेविड धवन के साथ बिगड़ चुके रिश्तों पर सवाल किया गया तो पहले तो वह नाराज हुए और फिर बोले, ‘वो (डेविड धवन) मुझसे ये सवाल तब पूछ सकते हैं जब उनका बेटा (वरुण धवन) उनके साथ 17 फिल्में कर लेगा। मुझे नहीं लगता कि उनका बेटा कभी उनके साथ 17 फिल्में करेगा क्योंकि वो डेविड धवन का बेटा है। वो पढ़ा-लिखा है। मैंने कभी इस बात को नहीं समझा कि एक डायरेक्टर के साथ 17 फिल्में करने के क्या मायने होते हैं।’
गोविंदा ने आगे कहा, ‘संजय दत्त के कहने पर मैंने डेविड धवन को काम दिया था। उस समय मैं पंजाबी लोगों को काम दिया करता था। मुझे डेविड पसंद थे और मैंने उनके साथ कई हिट फिल्में दीं। मैं उन्हें इतनी इज्जत देता था जितनी मैं अपने रिश्तेदारों को भी नहीं दिया करता था। अपने भाई को भी नहीं जोकि एक डायरेक्टर हैं। मैंने अपने भाई के साथ 17 फिल्में नहीं की हैं।’
गोविंदा ने आगे कहा, ‘जब मैंने उनके साथ 17 फिल्में पूरी कर लीं, तब मैंने उन्हें चश्मेबद्दूर के सब्जेक्ट के बारे में बताया और उन्होंने उस फिल्म को ऋषि कपूर के साथ शुरू कर दिया। जब वो फिल्म शूट कर रहे थे, तब मैंने कॉल किया तो उन्होंने कहा, ‘तू सुन तो मैं कैसे फिल्म बना रहा हूं’ फिर मैंने कहा, ‘तू मुझे कहता तो…सब्जेक्ट भी उठा लिया।’
गोविंदा आगे कहते हैं, ‘जब मैंने राजनीति छोड़ दी थी, मैंने अपने सेक्रेटरी से कहा कि फोन का स्पीकर ऑन रखना ताकि मैं सुन सकूं कि वो (डेविड धवन) मेरे बारे में क्या कहते हैं। उन्होंने कहा कि चीची (गोविंदा का निकनेम) सवाल बहुत करता है। उन्होंने मेरे सेक्रेटरी से कहा कि मैं गोविंदा के साथ अब और काम नहीं करना चाहता हूं। उससे कह दो कि वो छोटे-मोटे रोल करे। ये बात सुनकर मुझे झटका लगा और मैंने तय किया कि मैं उनके साथ कभी काम नहीं करूंगा।’
गोविंदा ने कहा, ‘करीब 4-5 महीने बाद मैंने उन्हें फोन किया ये जानने के लिए क्या वो अपनी फिल्म में मुझे गेस्ट अपीयरेंस देंगे। उस समय उन्होंने फोन नहीं उठाया और ना ही कॉल बैक किया। मैं इतने साल बाद पब्लिक में इस बात को बोल रहा हूं। मुझे लगता है कि वो किसी के दबाव में थे। मुझे नहीं लगता कि ये वो डेविड है जिसे मैं जानता हूं।’
हॉलीवुड फिल्म अवतार में लीड एक्टर का रोल गोविंदा को किया गया था ऑफर, इस वजह से ठुकराई फिल्म!
क्यों डूबा गोविंदा का फिल्मी करियर, देखिए वीडियो…