Grammy Awards 2020 Live Streaming: ग्रैमी अवॉर्ड्स विश्व का सबसे बड़ा म्यूजिक अवार्ड माना जाता है और इस बार अवार्ड 26 जनवरी 2020 को लॉस एंजेलेस में होने वाला है। जानकारी के मुताबिक़ इस बार 62वें ग्रैमी अवॉर्ड्स दिए जाने वाले हैं। इस शो को अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर अलीका किज (Alicia Keys) होस्ट करने वाली हैं। बता दें कि अवार्ड अमेरिका रिकॉर्डिंग एकेडमी (America’s Recording Academy) की तरफ से दिए जाएंगे।
Grammy Awards 2020 भारत में कब, कहां और कैसे LIVE देखें:
अगर आप भी इस अवार्ड फंक्शन को देखना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आप इसे कहां और कब देख सकते हैं। अवॉर्ड शो को भारत में सुबह 7.30 बजे देखा जा सकेगा। जी हाँ, इस अवार्ड को इंग्लिश म्यूजिक चैनल Vh1 इंडिया 27 जनवरी सुबह 7.30 बजे ग्रैमी अवॉर्ड्स का टेलिकास्ट करने वाला है। ग्रैमी अवॉर्ड में वोटिंग सिर्फ रिकॉर्डिंग अकैडमी के वोटिंग मेंबर्स कर सकते हैं। इनमें म्यूजिक क्रिएटर्स जैसे आर्टिस्ट्स, प्रड्यूसर्स, सॉन्ग राइटर्स वगैरह शामिल हैं।
बता दें कि 2009 में एआर रहमान को भी 2 ग्रैमी अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। उन्हें यह अवॉर्ड्स स्लमडॉग मिलेनयर में बेस्ट कम्पाइलेशन साउंडट्रैक ऐल्बम और स्लमडॉग मिलेनेयर के जय हो गाने के लिए मिले थे। इसके अलावा पंडित रवि शंकर को 4 और जाकिर हुसैन को भी 1 ग्रैमी अवॉर्ड मिल चुका है।
आइए आपको ग्रैमी अवार्ड से जुडी कुछ ख़ास चीजे भी बताते हैं। ये अवार्ड म्यूजिक फिल्ड को मिलते हैं। अब तक Georg Solti ने 31 ग्रैमी जीते हैं। जबकि Alison Krauss को 27 ग्रैमी मिल चुके हैं। इसके अलावा आप इस अवार्ड से जुडी और भी चीजे जानना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिक सकते हैं।