बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘गिल्टी माइंड्स’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। गिल्टी माइंड्स’ में वह वकील के किरदार में हैं। श्रिया नए-नए किरदारों के लिए जानी जाती हैं। हालिया रिलीज मिनी वेब सीरीज ‘मर्डर इन एगोंडा’ में जहां वह फोरेंसिक एक्सपर्ट की भूमिका में जासूसी करती नजर आई थीं। अब श्रिया ने मीडिया से अपने करियर के इस दौर और घर के माहौल को लेकर ख़ास बातें बताई हैं।
श्रिया पिलगांवकर कहती हैं कि उन्हें मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर कहानियां बहुत पसंद हैं। जासूसी से जुड़ी कहानियां तो मैं बचपन से ही पढ़ती आई हूं। सबसे मजेदार बात यह है कि ऐसी कहानियों को पढ़ते समय किताब खत्म होने से मैं खुद उन मामलों को सुलझाने की कोशिश करती थी। मुझे हमेशा लगता था कि मैं अच्छी जासूस बन सकती हूं। मुझे यह पेशा बहुत अच्छा लगता है, इसलिए मैं एक बार महाराष्ट्र की पहली प्राइवेट महिला जासूस रजनी पंडित से मिली भी हूं।
इसी के साथ ही अपनी फैमिली के बारे में बात करते हुए श्रिया ने बताया कि लोग अक्सर मुझसे कहते हैं कि मेरी आदतें मेरी मम्मी की तरह हैं, मेरे हाव-भाव में उन्हें मेरी मम्मी नजर आती हैं। लेकिन मेरा व्यक्तित्व पापा और मम्मी दोनों की तरह लगता है। ये मैं जानबूझकर नहीं करती, आप किसी को भी पूरी तरह कॉपी नहीं कर सकते हैं और यह होना भी नहीं चाहिए। मेरे लिए तो दोनों ही बहुत प्यारे हैं।
Ranveer Singh को चाहिए लड़की या लड़का? Deepika Padukone सुन रही है न आप?
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के किये यहाँ क्लिक करें: