Gujarat Election Result: इस वक्त देश की जनता की निगाहें गुजरात चुनाव पर टिकी हुई हैं. इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि गुजरात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी गढ़ भी है. ऐसे में बाकी चुनावों के साथ-साथ गुजरात चुनाव (Gujarat Election) पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात में लगातार 7वीं बार बीजेपी सरकार बनने जा रही है. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है, पार्टी अब तक 13 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 143 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस की हालत काफी डगमगाती दिख रही है. हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक गुजरात (Gujarat Election) की एक भी सीट पर किसी के भी जीत की घोषणा नहीं की है. लेकिन बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक ने भारतीय जनता पार्टी को जीत की बधाई दे डाली है.
यह भी पढ़ें: BB16: शिव ठाकरे ने घरवालों के सामने सुनाई अपनी लव स्टोरी, अब EX गर्लफ्रेंड वीणा जगताप घर में लेंगी एंट्री!
एक्टर ने दिलाई बीजेपी को जीत:
दरअसल, अक्सर अपने बयानों और ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहने वाले एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) यानी केआरके ने जीत से पहले ही भारतीय जनता पार्टी को विजय होने की बधाई दे दी है. कमाल आर खान ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बीजेपी की तरफ में गुजरात चुनाव (Gujarat Election) के रिजल्ट का ऐलान कर दिया हैं, साथ ही अरविंद केजरीवाल पर तंज भी कसते नजर आए. एक्टर (Kamaal R Khan) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘हिमाचल प्रदेश चुनाव और गुजरात चुनाव जीतने के लिए बीजेपी को बधाई! और अरविंद केजरीवाल को भी बधाई बीजेपी को हिमाचल प्रदेश और गुजरात में जीतने में मदद करने के लिए भी! अब बीजेपी दोनों राज्यों में सरकार बनाएगी’. केआरके का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
Congratulations to #BJP for wining #HimachalPradeshElections and #GujaratElections! And congratulations to @ArvindKejriwal also for helping #BJP to win in #HP and #Gujarat! Now #BJP will form govt in both the states.
— KRK (@kamaalrkhan) December 8, 2022
बीजेपी चल रही हैं आगे:
गुजरात (Gujarat Election) में शुरुआती रुझानों से ही भारतीय जनता पार्टी ने भारी बढ़त बनाई हुई है. ताजा रिपोर्ट्स की बात करें तो बीजेपी पार्टी अभी तक 13 सीटों पर जीत चुकी है और 143 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 02 सीटों पर जीती है और 16 सीटों पर आगे है. वहीं आम आदमी पार्टी 05 सीटों पर आगे चल रही है. 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं और 1 सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर चल रही है.
यह भी पढ़ें: Varun Sood: दिव्या अग्रवाल की सगाई की खबर सुन बुरी तरह टूटा वरुण सूद का दिल, ट्वीट कर शेयर की फीलिंग
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: