गल्ली बॉय को मिला वेलेंटाइन डे का फायदा, शानदार रहा रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन

बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गल्ली बॉय' के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जबरदस्त रहा। फिल्म ने पहले दिन 18.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गल्ली बॉय' 14 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गल्ली बॉय’ गुरुवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को ‘वेलेंटाइन डे’ का साथ मिला और पहले दिन ‘गल्ली बॉय’ ने जबरदस्त कमाई की। मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने शुक्रवार को ट्वीट कर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिल्म ने पहले दिन भारत में 18.70 करोड़ रुपये की कमाई की है।

तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ‘गल्ली बॉय ने जबरदस्त शुरूआत की है। वेलेंटाइन डे पर कोई आधिकारिक छुट्टी नहीं होती है, लेकिन फिर भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया। मेट्रो सिटीज़ ने फिल्म को काफी पसंद किया है। पहले दिन फिल्म का कलेक्शन (इंडिया) 18.70 करोड़ रुपये रहा। फिल्म को 3350 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया था।’ कई अन्य फिल्म समीक्षकों ने भी ‘गल्ली बॉय’ के निर्देशन, कैमरा-एडिटिंग वर्क, कलाकारों के अभिनय की सराहना करते हुए इसे जोया अख्तर की अभी तक की सबसे बेस्ट फिल्म बताया।

तरण आदर्श ने किया यह ट्वीट…

मुराद और सफीना की कहानी है ‘गल्ली बॉय’

गौरतलब है कि गल्ली बॉय फिल्म आपका मनोरंजन तो करती ही है, साथ ही यह युवाओं को एक मैसेज भी देती है। मनोरंजन और प्रेरक मैसेज देने वाली फिल्में अब बॉलीवुड में कम ही बनती हैं। ‘गल्ली बॉय’ फिल्म में रणवीर सिंह ने स्लम में रहने वाले लड़के ‘मुराद’ का किरदार निभाया है। ‘मुराद’ रैपर बनना चाहता है, लेकिन परिवार के आर्थिक हालात उसे बेड़ियों में जकड़े हुए हैं। रणवीर सिंह कैसे अपने सपनों की उड़ान भरने में कामयाब होते हैं और ‘सफीना’ (आलिया भट्ट) कैसे ‘मुराद’ की मदद करती है, इसके लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

सुपरहिट फिल्मों की मशीन बन चुके हैं रणवीर सिंह

बताते चलें कि बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह सुपरहिट फिल्मों की मशीन बन चुके हैं। साल 2018 में रणवीर सिंह की दो फिल्में ‘पद्मावत’ और ‘सिंबा’ रिलीज हुईं और दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ बिजनेस किया। रणवीर इसी महीने से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की बायोपिक ’83’ की शूटिंग शुरू कर देंगे। बायोपिक के केंद्र में कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में इंडियन क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने की कहानी को रखा गया है। रणवीर सिंह फिल्म में लीड रोल में हैं। फिल्म की कास्टिंग चल रही है। अभिनेता ताहिर राज भसीन फिल्म में पूर्व स्टार क्रिकेटर सुनील गावस्कर का किरदार निभाएंगे।

देखें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की तस्वीरें…

देखें यह वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।