गल्ली बॉय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4ः चार दिन में कमाए 72 करोड़ रुपए, लोगों पर चला रणवीर सिंह के रैप का जादू

रणवीर सिंह स्टारर 'गल्ली बॉय' ने चार दिन में 72.45 करोड़ की कमाई कर ली है। ऑडियंस से फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 'गल्ली बॉय' को देश के साथ-साथ विदेशों में भी काफी सराहा जा रहा है।

  |     |     |     |   Updated 
गल्ली बॉय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4ः चार दिन में कमाए 72 करोड़ रुपए, लोगों पर चला रणवीर सिंह के रैप का जादू
फिल्म गल्ली बॉय के एक सीन में रणवीर सिंह। (साभारः यूट्यूब स्टिल)

जोया अख्तर की फिल्म गल्ली बॉय ऑडियंस को लुभाने में सफल साबित हो रही है। फिल्म की स्टोरीलाइन, परफॉर्मेंस और प्रभावशाली रैप सॉन्ग लोगों के साथ जुड़ाव कर रही है। फिल्म ने रिलीज वाले दिन ही 19.40 करोड़ रुपए की कमाई थी। फिल्म को पहले ही दिन फिल्म क्रिटीक और ऑडियंस से अच्छे रिव्यू मिलने शुरू हो गए थे। फिल्म ने रिलीज होने के दूसरे दिन 13.10 करोड़ रुपए की कमाई की।

फिल्म ने शनिवार को यानि रिलीज के तीसरे दिन 18.65 करोड़ रुपए की कमाई। फिल्म ने रविवार को 21.30 करोड़ रुपए की कमाई की है।  गल्ली बॉय ने चार दिन के अंदर कुल 72.45 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म आज 75 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी।  इसके अलावा फिल्म ने विश्व के अलग-अलग देशों में अपनी कमाई में बढ़त बनाई हुई है। फिल्म ने अमेरिका और कनाडा में लगभग 10.70 करोड़ रुपए की कमाई की।

यहां देखिए तरण आदर्श का ट्वीट

विदेशों में भी शानदार कमाई

फिल्म ने संयुक्त अरब अमीरात और गल्फ कॉपरेश काउंसिल देशों में 6.38 करोड़ रुपए की कमाई। ब्रिटेन में फिल्म ने1.63 करोड़ रुपए, न्यूजीलैंड और फिजी में फिल्म ने 40.94 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म गल्ली बॉय देश के साथ-साथ विदेशों में भी धूम मचा रही है। रणवीर सिंह की एक्टिंग और रैप को लोग काफी सराहना कर रहे हैं।

एक लड़का जो बनना चाहता है स्टार रैपर

आपको बता दें कि फिल्म ‘गल्ली बॉय’ एक लड़के मुराद (रणवीर सिंह) की लाइफ की कहानी है। मुंबई की स्लम में पैदा हुआ मुराद बहुत बढ़ा रैपर बनना चाहता है लेकिन उसके मां-बाप ऐसा नहीं चाहते। जिसकी वजह से वह घर से भाग जाता है। मुराद की गर्लफ्रेंड का नाम सैफीना (आलिया भट्ट) है और मुराद के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप होता है।

फिल्म की जबरदस्त सिनेमैटोग्राफी 

फिल्म के सिनेमैटोग्राफी बहुत ही शानदार हुई। जय ओझा ने इस पर शानदार का काम किया है। फिल्म में म्यूजिक आर्टिस्ट और रैपर्स के का अहम योगदान है। जोया अख्तर और रीमा कागती ने अपनी स्क्रिप्ट में गलियों की सच्चाई बयां की है। फिल्म में कई सीन को (एमिनेम के 8 माइल) रीयल लाइफ से लिया गया है। इस स्क्रिप्ट में विजय मौर्या ने डायलॉग लिखा है, जिस पर ऑडियंस कई बार तालियां बजाती दिखाई दीं।

यहां देखिए गल्ली बॉय का पब्लिक रिव्यू…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply