वेलेंटाइन डे को रिलीज होगी रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की फिल्म गल्ली बॉय, 4 दिनों में कर सकती है इतनी कमाई!

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गल्ली बॉय' वेलेंटाइन डे वाले दिन रिलीज होगी। फिल्म समीक्षकों का अनुमान है कि यह फिल्म पहले चार दिनों में 100 करोड़ रुपये तक कमाई कर सकती है।

रणवीर-आलिया की फिल्म 'गल्ली बॉय' 'बर्लिन फिल्म फेस्टिवल 2019' में भी दिखाई गई। (फोटो- इंस्टाग्राम)

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गल्ली बॉय’ ‘बर्लिन फिल्म फेस्टिवल’ में दर्शकों को काफी पसंद आई। फिल्म का एक शो (9 फरवरी) दिखाया जा चुका है और अभी दो शो (12 और 17 फरवरी) दिखाए जाने बाकी हैं। फिल्म 14 फरवरी को यानी वेलेंटाइन डे वाले दिन (गुरुवार) रिलीज हो रही है। ‘गल्ली बॉय’ की कमाई की बात करें तो कई फिल्म समीक्षकों का मानना है कि यह फिल्म पहले चार दिनों में (वीकेंड तक) करीब 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है। फिल्म समीक्षक अमोद मेहरा का कहना है कि यह फिल्म पहले चार दिनों में 100 करोड़ रुपये के आसपास रहेगी।

अक्षय राठी का अनुमान है कि यह फिल्म रविवार तक 80-85 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है। कोमल नाहटा का मानना है कि फिल्म की पहले तीन दिन की कमाई करीब 75 करोड़ रुपये रहेगी, यानी चार दिनों में करीब 90 से 95 करोड़ रुपये। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिलहाल इसकी कमाई को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उनका मानना है कि रणवीर और आलिया का कॉम्बिनेशन दर्शकों को काफी पसंद आएगा और यह फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी।

बताते चलें कि ‘गल्ली बॉय’ फिल्म के रैप सॉन्ग्स लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। ‘अपना टाइम आएगा’ इस समय एक स्लोगन जैसा बन गया है जो हर युवा की जुबान पर रटा हुआ है। कई फिल्म समीक्षकों का यह भी मानना है कि जिस फिल्म के ऐसे स्लोगन फिल्म की रिलीज से पहले लोगों की जुबान पर चढ़ जाते हैं वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जरूर अपना कमाल दिखाती है। बहरहाल बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में जिस तरह से फिल्म का स्वागत किया गया, उससे मेकर्स और स्टारकास्ट काफी खुश हैं। फिल्म विदेशी दर्शकों को काफी पसंद आई। गौरतलब है कि रणवीर सिंह की पिछली फिल्म ‘सिंबा’ ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। वहीं आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ भी 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई थी।

देखें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की तस्वीरें और वीडियो…

देखें यह वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।