जोमैटो (Zomato) एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस है। आप इसकी ऐप और वेबसाइट के जरिए खाना ऑर्डर कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के रहने वाले एक शख्स के गैर-हिंदू से खाना लेने से इंकार करने के बाद हर ओर ‘जोमैटो’ की ही चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर कुछ उस शख्स का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ जमकर आलोचना। इस मामले में अब ‘गली बॉय’ फेम एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) भी कूद पड़े हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर बाबा रामदेव पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है।
विजय वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘शायद अब बाबा रामदेव को फूड डिलीवरी सर्विस शुरू कर देनी चाहिए। उनके डिलीवरी बॉय गाय पर बैठकर जाएंगे और सभी कर्मचारियों के लिए जनेऊ पहनना सख्ती से लागू होगा। वो खाने पर गौ मूत्र छिड़केंगे और फिर मंत्रोच्चारण के बाद ही खाना परोसेंगे। आखिरकार भक्त इसका आनंद ले सकते हैं।’
अभिनेता विजय वर्मा ने यह ट्वीट किया है…
विजय वर्मा के इस ट्वीट के बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। कुछ ट्विटर यूजर्स उनके ट्वीट पर चुटकी ले रहे हैं और उनके ह्यूमर के लिए अभिनेता की तारीफ कर रहे हैं। बताते चलें कि जबलपुर के रहने वाले अमित शुक्ल ने ‘जोमैटो’ से खाना ऑर्डर किया था। राइडर गैर-हिंदू था। अमित ने राइडर बदलने की मांग की, लेकिन कंपनी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया।
‘जोमैटो’ ने अमित शुक्ल को दिया यह जवाब…
जिसके बाद अमित ने खाने का ऑर्डर कैंसिल कर दिया और इस मुद्दे को ट्विटर पर शेयर कर दिया। जोमैटो ने अमित शुक्ल को जवाब देते हुए लिखा था, ‘खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद धर्म है।’
गली बॉय फिल्म में रणवीर सिंह के साथ काम करने को लेकर अभिनेता विजय वर्मा ने कही ये बड़ी बात
देखिए, गली बॉय फिल्म के मोईन भाई का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…