फिल्म गल्ली बॉय को इस वेबसाइट ने किया ऑनलाइन लीक, डायरेक्टर जोया अख्तर को होगा नुकसान!

फिल्म 'गल्ली बॉय' का ऑनलाइन लीक हो गई है। इसे तमिल रोकर्स की वेबसाइट ने लीक किया है। इससे फिल्म के बिजनेस को नुकसान हो सकता है। तमिलरोकर्स को इससे पहले भी कई बार बैन किया जा चुका है।

फिल्म 'गल्ली बॉय' का एक सीन। (साभारः इंस्टाग्राम)

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गल्ली बॉय’ वेलेंटाइन डे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म के रिलीज होने के कुछ ही देर बाद टोरेंट वेबसाइट तमिल रोकर्स ने लीक कर दी है। फिल्म के लीक होने से अब फिल्ममेकर्स को बिजनेस का नुकसान होने का डर सता रहा है। लेकिन इस वेबसाइट पर बैन लगा दिया गया है।

तमिल रोकर्स को इससे पहले भी कई बार बैन किया जा चुका है लेकिन वह हर बार न्यू डोमेन बदल-बदल कर हर बार यह काम करता है और लोग इसके प्रोक्सी सर्वर पर फिल्मों के लिए एक्सेस भी करते हैं। इसने दक्षिण भारतीय फिल्मों सहित कई हाई-प्रोफाइल मूवी प्रोडक्शन हाउसों की कमाई काट कर अपनी कमाई की है। इसके बाद यह बढ़ता चला गया। यह वेबसाइट मूवी के एचडी प्रिंट को अपलोड भी करता है।

ये फिल्में भी हुई ऑनलाइन लीक

तमिल रोकर्स ने हाल की कुछ फिल्मों ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘विश्वासम’, ‘पेट्टा’, ‘मणिकर्णिकाः क्वीन ऑफ झांसी‘, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ जैसी फिल्मों को लीक किया। इतना ही नहीं फिल्में लीक होने के मामले में हॉलीवुड भी सुरक्षित नहीं हैं। इससे पहले उसने हॉलीवुड की फैंनेटेस्टिक बीट्सः द क्राइम्स ऑफ ग्रिडेलवाल्ड और एक्वामैन जैसी फिल्मों को भी ऑनलाइन लीक किया।

जोया अख्तर ने किया डायरेक्ट

फिल्म गल्ली बॉय को जोया अख्तर और रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा कल्की कोचलीन, विजय राज और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को गल्ली बॉय का बर्लिन फिल्म फेस्टीवल में भी स्क्रीनिंग हुई।

पायरेसी की रोकने के लिए कानून

आपको बता दें कि फिल्मों की पायरेसी रोकने के लिए सूचना एवं प्रसारण ने मंत्रालय सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 में बदलाव करने जा रही है। मंत्रालय ने पायरेसी करने वालों के लिए सजा का प्रावधान इस एक्ट के सेक्शन सात में रखा है। सरकार ने पायरेसी को एक दंडनीय अपराध माना है। जिसके तहत दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को तीन साल की सजा या 10 लाख रुपये जुर्माना देना होगा। किसी पायरेसी के मामले में ये दोनों भी लागू हो सकते हैं।

यहां देखिए गल्ली बॉय का ट्रेलर

यहां देखिए रणवीर सिंह की तस्वीरें…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।