आमिर खान जुड़े गुलशन कुमार की बायोपिक से, रिलीज़ डेट का हुआ खुलासा

 गुलशन कुमार की बायोपिक की रिलीज़ डेट का खुलासा, आमिर खान भी जुड़े फिल्म से

गुलशन कुमार की बायोपिक की रिलीज़ डेट का खुलासा, आमिर खान भी जुड़े फिल्म से

गुलशन कुमार की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म ‘मोगुल’ को आमिर खान और टी-सीरीज मिल कर प्रोड्यूस करने जा रहे है| इस फिल्म को ‘जॉली एलएलबी’ के डायरेक्टर सुभाष कपूर डायरेक्ट करने जा रहे है| बता दें फिल्म के लिए अक्षय कुमार का नाम फ़ाइनल हो गया था और फिल्म का एक पोस्टर रिलीज़ किया गया था| लेकिन अब वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं|

अब हाल में ही एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट में बताया गया है कि आमिर खान प्रोडक्शन और टीसीरीज गुलशन कुमार की बायोपिक को क्रिसमस 2019 में रिलीज करेंगी…फिल्म को लिखने और डायरेक्शन की जिम्मेदारी सुभाष कपूर पर है…शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी|

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेट ना होने की वजह से अक्षय कुमार ने इस फिल्म को छोड़ दिया| रिपोर्ट्स की माने तो जब स्क्रिप्ट तैयार हुई तो भूषण कुमार उसे राजकुमार हिरानी के पास ले गए| हालाँकि हिरानी उस समय ‘संजू’ के पोस्ट प्रोडक्शन में बिजी थे| काम खत्म होने के बाद उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और आमिर खान को भी पढ़ाई| जिसके बाद आमिर को यह प्रोजेक्ट अच्छा लगा और उन्होंने इसे टीसीरीज के साथ प्रोड्यूस करने का फैसला लिया|

हाल में ही भूषण कुमार ने बताया कि उनके लिए पिता गुलशन कुमार की बायोपिक सबसे ज्यादा जरुरी है| उन्होंने कहा, “आमिर खान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं लेकिन अभी तक हमने एक्टर तय नहीं किया है| हम दिसंबर तक अनाउंस करेंगे|”

यही नहीं बल्कि भूषण कुमार ने कहा कि जब उन्होंने आमिर खान को अपने पिता गुलशन कुमार की बायोपिक की स्क्रिप्ट दिखाई तो आमिर खान ने उनके सामने शर्त रक्खी कि वो किसी भी बात को छिपाएंगे नहीं| भूषण कुमार ने कहा, “हमने बस एक चीज नहीं दिखाने को कही है जोकि बहुत ही इमोशनल है| लेकिन इससे पहले कि मैं उनसे कहता उन्होंने खुद ही मुझे कह दिया कि आखिरी का जो पार्ट है (गुलशन कुमार की हत्या का) वो फिल्म में ना दिखाएं और इसे एक ग्राफिक के तौर पर दिखाया जाये| क्योंकि उनकी जो क्रूर हत्या हुई थी वो हम एक परिवार के तौर पर नहीं देख पायेंगे|”

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।