गुरु पूर्णिमा: ऋचा चड्ढा ने अपने गुरु को किया याद, शेयर किया ये पोस्ट …

आज के दिन पूरा देश गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मना रहा हैं ऐसे में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपने गुरु को विश किया हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया हैं। पोस्ट शेयर करते हुए ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपनी तस्वीर भी शेयर कि हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए तैयारी में जुटी हैं। ऐसे में ऋचा कथक डांस की प्रैक्टिस में लगी हैं। हालांकि ऋचा (Richa Chadha) पहले भी कत्थक डांसर रही हैं। ऋचा हाल ही में संजय लीला भंसाली की फिल्म से डिजिटल डेब्यू ‘हीरामंडी’ की तैयारी में हैं। जिसको लेकर ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) काफी खुश हैं। वही इस बीच आज गुरु पूर्णिमा के मौके पर ऋचा (Richa Chadha) अपने गुरु को विश करती नजर आ रही। ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये अपने गुरु को विश किया हैं।

ऋचा चड्डा ने किया पोस्ट :

आज के दिन पूरा देश गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मना रहा हैं ऐसे में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपने गुरु को विश किया हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया हैं। पोस्ट शेयर करते हुए ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपनी तस्वीर भी शेयर कि हैं। ऋचा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘किमत्र बहुनोक्तेन शास्त्रकोटि शतेन च । दुर्लभा चित्त विश्रान्तिः विना गुरुकृपां परम्॥’ आपको इसका अर्थ बता दे कि, ‘बहुत कहने से क्या होगा? करोडों शास्त्रों से भी क्या मिलेगा? चित्त (मन) की परम् शांति, गुरु के बिना मिलना दुर्लभ है।’

इसके अलावा ऋचा ने अपने कथक मास्टर को भी विश करते हुए पोस्ट शेयर किया हैं।

Richa Chadha
Richa Chadha
Richa Chadha

इस फिल्म में आएंगी नजर :

वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के अलावा माधुरी दीक्षित, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, निम्रत कौर और सयानी गुप्ता की शानदार कास्ट शामिल है। यह शो दरबारियों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमेगा और यह एक पीरियड ड्रामा है। ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) को आखिरी बार साल 2013 में आई फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ में देखा गया था।

 

सारा अली खान ने ‘कॉफी विद करण’ में विजय देवराकोंडा को दिया प्रपोजल, विजय ने कहा- ‘I Love…’

 

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.