कोरोना वायरस के कहर पूरी दुनिया परेशान है। ऐसे माहौल में सकारात्मक फ़ैलाने के लिए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ (Amitabh Bachchan) बच्चन सहित 80 कलाकारों ने ‘गुजर जाएगा’ (Guzar Jayega) गाना गाया है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी आवाज में कह रहे है ‘गुजर जाएगा वक्त ही तो है’, वहीं इस बोल के साथ वह कविता भी कह रहे है जो आज इस वातावरण के दर्शाता है। यह गाना कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए, हौसला बढ़ाने के लिए और धीरज बांधे रहने के लिए बनाया है यह वीडियो।
‘गुजर जाएगा’ गाने में सोनू निगम, श्रेया घोषाल, रवीना टंडन, कपिल शर्मा, मनोज बाजपेयी, एकता कपूर, मोनाली ठाकुर, रिचा चड्ढा, शान, महेश भूपति, सानिया मिर्जा, सनी लियोनी, सायंतानी घोष और वरुण प्रभु दयाल गुप्ता परफॉर्म करते दिख रहे है। वीडियो के विसुअल में सुनशान सड़के, गेट वे ऑफ़ इंडिया, वर्ली, CST स्टेशन, जुहू और सुने पड़े मार्केट दिखाया गया है।
गाने को लिखा और डायरेक्ट किया है जाया वर्मा ने। इस गाने के बारे में श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने कहा है कि, “अमिताभ सर की आवाज में जिस तरह से नरेटिव ‘वक्त ही तो है, गुजर जाएगा’ चलता है, उसे सुनकर हम सभी भावनाओं डूब जाएंगे और इस बात को महसूस करेंगे कि काली रात के बाद हमेशा सूर्योदय होता है। मैं एक ऐसे गीत का हिस्सा बन कर खुश हूं, जिसके लिए हर कोई एकजुट हुआ है यह बताने के लिए कि यह भी गुजर जाएगा।”
यहां सुने ‘गुजर जाएगा’ (Guzar Jayega) गाना:-