हंसल मेहता (Hansal Mehta) इंडस्ट्री के जाने माने निर्माता में से एक है. वह अक्सर चर्चा में बने रहते हैं, फिलहाल वह इन दिनों ब्रह्मास्त्र फिल्म की टिकट को लेकर किए गए पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं हाल ही में एक फैंस ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को फ्लॉप फिल्म देने को लेकर उन्हें दोषी ठहरा दिया. जिसका हंसल मेहता ने जवाब भी दिया है.
ह्मास्त्र को लेकर हंसल का ट्वीट
दरअसल, ब्रह्मास्त्र को लेकर हंसल मेहता ने एक ट्वीट किया था. हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने कहा कि मैंने ब्रह्मास्त्र फिल्म को काफी एंजॉय किया. शाम को टिकट नहीं मिलने के बाद अगले दिन सुबह के शो में जाकर फिल्म देखी. सुबह के समय भी थियेटर 60-70 प्रतिशत भरा हुआ था. हंसल ने कहा कि फिल्म काफी अच्छी है. सिनेमाघरों में एक बार फिर कतारें देखने को मिल रही हैं यह भी पढ़ें: Happy Birthday Mahima Chaudhary: सिर्फ एक जोरदार हंसी के चलते महिमा चौधरी को मिल गई थी ‘परदेस’
कंगना रनौत को फ्लॉप फिल्म दी
वहीं एक यूजर ने इस ट्वीट पर कमेंट किया हैं. यूजर ने लिखा था, ‘आपने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को फ्लॉप फिल्म दी थी, शेम ऑन यू'( “Shame on you. You gave flop film to Kangana.”). यूजर को रिप्लाई करते हुए हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने कहा, ‘हां सही कहा, मुझे धाकड़ नहीं बनानी चाहिए थी’.
इसी साल रिलीज हुई फिल्म धाकड़
बता दें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की इसी साल रिलीज हुई फिल्म धाकड़ को हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने बनाया था. इस फिल्म को बनाने में करीब 25 करोड़ रुपये की लगे थे, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के सुपरफ्लॉप होने के बाद इसकी कमाई के आंकड़े तक जारी नहीं किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी.यह भी पढ़ें: आरती सिंह का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक जाएंगे आप, सिर्फ 18 दिन में घटाया 5kg वजन, देखें वीडियो
हंसल मेहता ने कंगना को लेकर सिमरन फिल्म बनाई थी
इससे पहले साल 2017 में हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने कंगना को लेकर सिमरन फिल्म बनाई थी उस दौरान वह कंगना (Kangana Ranaut) के काम की तारीफ भी कर चुके हैं. एक इंटरव्यू के दौरान हंसल ने कहा था कि कंगना एक शानदार अभिनेत्री हैं. लेकिन कोई भी फिल्म किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं हो सकती. उन्होंने खुद को सीमाओं में बांध दिया है. कई बार हमें वह भी करना होता है जिसमें हम विश्वास नहीं करते क्योंकि हर फिल्म को अपने नजरिए से देखना ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार पर टूटा दुखों का पहाड़, करीबी की मौत पर लिखा- ‘मैं आपको याद करूंगा’
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: