कई पुरस्कार प्राप्त फिल्मों को बनाने वाले फिल्मकार हंसल मेहता का कहना है कि उन्होंने इस बात को महसूस किया है कि जब कोई भी फिल्म असफल होती है तो इसकी जिम्मेदारी सीधे डायरेक्टर पर आ जाती है और जब फिल्म सफल होती है तो उसका सारा श्रेय एक्टर ले जाता है। हंसल मेहता ने ये सभी बातें एंडप्राइव सोइरी कार्यक्रम के दौरान खुल कर रखी।
अपनी बात ये बाते हंसल मेहता ने मंगलवार को ‘एंडप्राइव सोइरी’ में रखी। उन्होंने कहा,’ मेरे पिछले 22 साल के फिल्म निर्माण के अनुभव के अनुसार, चाहे मैं इसे पसंद करूं या ना करूं, यह निष्कर्ष निकला है कि असफलता निर्देशक के हिस्से में आती है और सफलता एक्टर के हिस्से में।’ एंडप्राइव सोइरी का कार्यक्रम दर्शकों तक पुरस्कृत फिल्में विशिष्ट तरीके से लाता है।
‘एंडप्राइव सोइरी’ में फिल्म के प्रदर्शन से पहले जाने-माने फिल्म निर्माता और अभिनेता इसकी विशिष्टताओं पर चर्चा करते हैं। एक बयान के अनुसार चैनल एंडप्राइव एचडी ने ‘7 डेज इन एंटेबे’ की स्क्रीनिंग हुई और इसे मेहता और राम माधवानी ने पेश किया। बताते चलें कि बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और नुसरत भरूचा जल्द ही हंसल मेहता के डायरेक्शन वाली फिल्म ‘तुर्रम खां ‘ में एक साथ नजर आने वाले हैं|
फिल्म ‘तुर्रम खां’ नाम की ये फिल्म एक सोशल कॉमेडी है जिसका बैकग्राउंड उत्तर प्रदेश के एक छोटे कस्बे में बेस्ड है| ‘तुर्रम खां’ को अजय देवगन , लव रंजन और अंकुर गर्ग मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं| राजकुमार राव फिलहाल ‘स्त्री’ नाम की फिल्म की कामयाबी का लुत्फ उठा चुके हैं| बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म धूम मचा रही है| वहीं नुसरत भरूचा की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी ‘ भी सुपरहिट फिल्म रही थी| ऐसे में दोनों ही टैलेंटेड एक्टर्स को एक साथ परदे पर देखना वाकई दिलचस्प होगा|
‘तुर्रम खां’ के बारे में बात करते हुए हंसल मेहता ने बताया, ‘इस एक्साइटिंग कॉमेडी में लव के साथ मिलकर काम करने की बेहद खुशी है। ये मेरी फिल्मोग्राफी में राज के साथ एक नया अध्याय होगा| नुसरत के साथ काम करना भी दिलचस्प होगा क्योंकि मैं उनके काम को देखता और पसंद करता आया हूं| यह मेरी पहली फुलटू कॉमेडी फिल्म होगी|’