Hantavirus: पूरी दुनिया अभी कोरोना वायरस के कहर से ही सामना कर रही हैं वहीं चीन में अब एक और नए वायरस ने दस्तक दे दी है। जी हाँ चीन में अब हंता वायरस (Hantavirus) से भी लोगों में भय का माहौल बन गया है। चीन में हंता वायरस से पहली मौत की पुष्टि का मामला सामने आया है। अब चीन में लोगों को हंता वायरस को लेकर महामारी बनने का डर सता रहा है।
चीन में हंता वायरस को लेकर बताया जा रहा है कि इस वायरस से यूनान प्रांत में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हंता वायरस से पीड़ित व्यक्ति काम से वापस शाडोंग प्रांत से बस से घर लौट रहा था। उसे हंता वायरस पॉजिटिव पाया गया था। उसकी मौत होने के बाद बस में सवार अन्य 32 लोगों की भी मेडिकल जांच की गई है।
हंता वायरस को लेकर चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस की तरह ये वायरस घातक नहीं है। एक अंग्रेजी वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ‘हंता वायरस’ हवा के रास्ते नहीं फैलता है। हंता वायरस व्यक्ति के चूहे या गिलहरी के संपर्क में इंसान के आने से फैलता है। हंता वायरस मुख्य रूप से चूहों में होता है। इस वायरस के कारण चूहों में कोई बीमारी नहीं होती, लेकिन इस वायरस के कारण इंसानों की मौत हो जाती है। सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक चूहों के घर के अंदर और बाहर करने से हंता वायरस के संक्रमण का खतरा होता है।
Coronavirus Lockdown: शाहीन बाग़ से पुलिस ने हटाए तंबू, कुछ देर बाद फिर भीड़ पहुंची
हंता वायरस से संक्रमित होने पर व्यक्ति को तेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, पेट में दर्द, उल्टी, डायरिया आदि जैसी बीमारी के लक्षण दिखने लगते हैं। इन लक्षणों के इलाज में देरी होने पर संक्रमित व्यक्ति के फेफड़े में पानी भी भरना शुरू हो जाता है। हंता वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगती है। चीन में व्यक्ति की मौत भी कुछ ऐसे ही लक्षणों के बाद हुई।
Coronavirus In India: वित्त मंत्री ने किये कई बड़े ऐलान, 3 महीनों तक ATM से पैसा निकालना फ्री
सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक हंता वायरस भी जानलेवा है। इससे संक्रमित हो जाने पर लोगों की मौत का आंकड़ा 38 प्रतिशत है। यानी हंता वायरस से संक्रमित होने वाले 100 लोगों में से 38 लोगों की मौत होने की संभावना रहती है।