साउथ की फिल्म ‘हनुमान’ (HanuMan) का टीजर हाल ही में रिलीज किया गाया है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि, जहां इस फिल्म के विजुअल्स हाल ही में रिलीज हुए ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर की याद दिला रहे हैं, वहीं ‘हनुमान’ का वीएफएक्स ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है. ‘हनुमान’ का टीजर होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक अलग तरह की बहस शुरू हो गई है. ट्विटर पर क तरह साउथ की फिल्मों को सपोर्ट करने वाले लोग है तो दूसरी तरफ बॉलीवुड फैंस है.
साउथ फिल्म ‘हनुमान’ की हुई बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ से तुलना
दरअसल, साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक प्रशांत वर्मा की ‘हनुमान’ भारतीय पौराणिक कथाओं के शक्तिशाली पात्रों से प्रेरित फिल्म है. इस फिल्म ‘हनुमान’ में तेजा सज्जा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस टीजर में बेकग्राउंड में संस्कृत के श्लोक दोहराए जा रहे हैं जो फिल्म के सीन को और भी दमदार बना रहे हैं. फिल्म की कहानी हनुमान के किरदार की है, जो राम भक्ति में लीन है और जिसकी ताकत का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है. अब लोग इस टीजर की तुलना हाल ही में रिलीज हुई ओम राउत की प्रभास और सैफ स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush )से कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: HBD Karan Patel: जब करण पटेल ने काम्या पंजाबी को प्यार में दिया धोखा, कुछ महीनों बाद ही दूसरी लड़की से की शादी!
Next Big Thing In INDIA CINEMA 🔥#HanuMan #HanuManTeaser pic.twitter.com/GDYngcNOZs
— Psychedelic (@DhoolpetDoolraj) November 21, 2022
लोग सोशल मीडिया पर ये सवाल करते दिख रहे हैं कि ‘हनुमान’ (HanuMan) और ‘आदिपुरुष’ में से किसका टीजर रोंगटे खड़े करने वाला लगा?
#HanuManTeaser #Salaar#PrashanthVarma #Prabhas
Which Film Give Goosebumps In Teaser ?
♥️ Like For #HanuMan
🔁 RT For #Adipurush pic.twitter.com/14j1rXtX6y— Ram Charan (@Boss42265174) November 21, 2022
ट्विटर पर लोगों ने दोनों फिल्म के बजट को लेकर भी खूब बातें बनाई है. एक यूजर ने लिखा है- ‘हनुमान’ का बजट 12 करोड़ और ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का बजट 600 करोड़.
#Hanuman Budget – 12Cr 🔥#Adipurush Budget – 600 cr 😂
.#PrashanthVarma #Prabhas #HanuManTeaser #OmRaut pic.twitter.com/JCOmBcmwCT— raJ🥀✨ (@iamrjstark) November 21, 2022
लोगों ने इस फिल्म के वीएफएक्स को शानदार बताया है और इसी अभी से ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. एक ने कहा है, ‘हनुमान का टीजर आदिपुरुष (Adipurush) से बढ़िया है, हनुमान का टीजर देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि बॉलीवुड फ्रॉड है और ब्लैक मार्केट है. आदिपुरुष 500 करोड़ की फिल्म नहीं हो सकती.’
Woww Visuals🔥🔥🔥🔥🔥🔥 @PrasanthVarma next pan Indian blockbuster #Hanuman Congratulations 💯✨💫#HanuManTeaser#Adipurush pic.twitter.com/11x6y2Llvk
— vamsi Krishna (@vamsi2131) November 21, 2022
HanuMan teaser out 200% better than Adipurush
after watching HanuMan Teaser 🇮🇳🕉️
i can say Bollywood is a fraud and Black market
Adipurush is not a 500 crores movieRetweet#Adipurush #Bollywood #filmfare #HanuManTeaser #HanuMan #prabhas #KritiSanon pic.twitter.com/M6dqIEnELx
— Gautam Gada (@GautamGada) November 21, 2022
यह भी पढ़ें: वरुण धवन की सबसे खराब आदत का कृति सेनन ने किया खुलासा, खुद एक्ट्रेस को भी आता है बहुत गुस्सा!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: