BIRTHDAY SPECIAL: जावेद जाफरी की 7 अनकही बातें, आखिर क्यों करते थे अपने पिताजी से नफरत, पढ़ें दिलचस्प कहानी

एक्टर जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) जिन्हें कॉमेडी किंग कहा जाता है, आज यानी 4 दिसंबर को अपने जन्मदिन मना रहे हैं।

जावेद जाफरी की तस्वीर (फोटो इंस्टाग्राम)

एक्टर जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) जिन्हें कॉमेडी किंग कहा जाता है, आज यानी 4 दिसंबर को अपने जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी मुकाम हासिल किया हैं और वह उसके हकदार भी है। वह डांसर, अभिनेता, वॉइस ओवर आर्टिस्ट और कॉमेडियन है। डांस रियलिटी शो बूगी वूगी (Boogie Woogie)से लेकर फिल्म धमाल (Dhamaal)में हमने उनकी एक्टिंग टैलेंट देखी हैं लेकिन वह बेहतरीन डांसर भी है। वर्कफ़्रंट कि बाते कर तो वो जल्दी ही सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर फिल्म ‘कुली नंबर वन’ (Coolie No. 1) में नजर आयेंगे।

आज ख़ास दिन पर जावेद जाफरी जीवन से जुडी कुछ ख़ास बातें हम आपको बताते हैं।

1. जावेद जाफरी का जन्म 4 दिसंबर, 1963 को मोरादाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था।

2. उनके पिता जगदीप जाफरी अपने समय के काफी मशहूर कॉमेडियन थे। पर जावेद ने कभी अपने पिताजी नाम का इस्तेमाल नहीं किया। वह अपने मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचे है।

3. आपको बता दे कि जावेद अपने पिताजी जगदीप से शराब और जुए की लत के वजह से नफरत करते थे। लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते सुधर गए।

4. साल 1996 में टीवी पर एक डांस रिएलिटी शो ‘बूगी वूगी’ की शुरुआत हुई थी जिसमें जावेद जाफरी अपने भाई नावेद के साथ जज की भूमिका में नज़र आये थे। 90s में ‘बूगी वूगी’ काफी पॉपुलर डांस रियलिटी शो था।

5. जावेद जाफरी ने फिल्म ‘मेरी जंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उसके बाद सिंह इस किंग, धमाल, डबल धमाल, 100 डेस… जैसे फिल्मों में काम किया।

6. जावेद ने दो शादियां की थीं। जावेद की पहली पत्नी हिना फिल्म की हिरोइन जेबा बख्तियार और दूसरी पत्नी हबीबा जाफरी थीं।

7. जावेद जाफरी सिर्फ मनोरंजन क्षेत्र में नहीं बल्कि राजनीती में अपना किस्मत आजमां चुके हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

सलमान खान ने खेसारी लाल यादव के साथ ‘लिट्टी चौखा’ का उठे लुफ्त; देखिए