Jimmy Shergill Birthday: जिम्मी शेरगिल बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. वो आज यानी 3 दिसंबर 2022 को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. जिम्मी शेरगिल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म माचिस से की थी. पहली ही फिल्म में उन्होंने अपने जबरदस्त अदाकारी से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. जिम्मी ने इसके बाद कई यादगार फिल्मों में काम किया. जिम्मी हिंदी फिल्मों के साथ- साथ पंजाबी फिल्मों में भी काम करते हैं. जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ शानदार प्रोड्यूसर भी हैं.
तो चलिए आज जिम्मी शेरगिल के जल्मदिन पर बताते है उनसे जुड़ीं कुछ खास बात
बहुत कम लोग इस बात को जानते है कि 18 वर्ष की आयु में ही जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) के माता-पिता उनसे नाराज हो गए थे. जिम्मी शेरगिल ने 18 वर्ष की आयु में ही ऐसा कुछ कर दिया था कि उनके पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल उनसे इस कदर नाराज हो गए कि तकरीबन एक साल तक बातचीत ही नहीं की. यह भी पढ़ें: रितेश देशमुख और जेनेलिया पर 116 करोड़ के कर्ज में गड़बड़ी का आरोप, सरकार ने दिया ऋण मामले पर जांच का आदेश
एक साल तक माता पिता ने नहीं की थी बात
हुआ कुछ यूं कि 18 साल की उम्र तक जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) पगड़ी पहनते थे. लेकिन हॉस्टल में आने के बाद उन्होंने पगड़ी को हटा दिया. हॉस्टल में उन्हें अपनी पगड़ी धोने और पहनने में काफी संघर्ष करना पड़ रहा था. इसलिए उन्होंने ऐसा किया. लेकिन एक्टर के पापा सिख बाल करवाने को मानते थे, ऐसे में उनकी इस हरकत से हर कोई नाराज हो गया. जिम्मी शेरगिल की इसी हरकत से उनके माता पिता भी काफी नाराज हो गए. नतीजा ये हुआ कि उनके माता-पिता ने अपने बेटे जिमी शेरगिल से बात करना ही छोड़ दिया. रिपोर्ट्स में ये तक दावा किया है कि उनके पैरेंट्स ने उनसे करीब साल भर तक कोई बातचीत नहीं की थी. यह भी पढ़ें: Nora Fatehi: फीफा वर्ल्ड कप में नोरा फतेही ने किया तिरंगे का अपमान, ऐसी हरकत देख लोगों ने खोया आपा
कैसे बने एक्टर जिम्मी शेरगिल
जिम्मी शेरगिल (Actor Jimmy Shergill) के एक्टर बनने का किस्सा भी बड़ा दिलचस्प है. दरअसल बीस वर्ष की आयु में ही जिमी शेरगिल अपने कजिन के घर दिल्ली शिफ्ट हो गए थे. कजिन ने ही लुक्स और उनके तौर-तरीके को देख कर बॉलीवुड में अपना लक आजमाने की सलाह दे दी. फिर क्या था, मुंबई पहुंचे तो किस्मत ने आखिरकार माचिस फिल्म में काम करने का मौका दे ही दिया. इसके बाद उन्हें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे स्टार्स के साथ फिल्म मोहब्बतें में काम करने का मौका मिल फिर जिम्मी ने मेरे यार की शादी है, दिल है तुम्हारा, मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, माई नेम इज खान, तनु वेड्स मनु, साहेब बीवी और गैंगस्टर स्पेशल 26, फुगली और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों में काम किया है.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: