नेहा धूपिया (Neha Dhupia) बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. वह आज अपना 42वा जन्मदिन मना रही है. बॉलीवुड मे राज कर रही एक्ट्रेस नेहा धूपिया ‘मिस इंडिया’ रह चुकी हैं. वह अक्सर अपने बेबाक और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. फैस उनके हर अंदाज को काफी पसंद करते हैं.
तो चलिए आज एक्ट्रेस के जन्मदिन पर हम आपको बताते है उनके बारे में कुछ खास बातें.
नेहा धूपिया का जन्म साल 1980 में केरल के कोच्चि मे हुआ था, वह एक पंजाबी सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं.उनके पिता प्रदीप सिंह धूपिया इंडियन नेवी में ऑफिसर थे और उनकी मां मंपिन्दर एक हाउस वाइफ थीं. उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई और फिर काम के सिलसिले में वो मुंबई में बस गई.
फेमिना मिस इंडिया और फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद नेहा ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया थी. हालांकि यहां उनकी किस्मत नहीं चमक पाई, लेकिन वह लो टॉप 10 में पनी जगह बनाने में सफल रही थी
नेहा धूपिया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी. बहुत ही कम लोग जानते है कि नेहा साल 1999 में आए सीरियल ‘राजधानी’ में काम कर चुकी है.यह भी पढ़ें: Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट केस में गोवा पुलिस का बड़ा खुलासा, कहा- पार्टी के बाद जबरन कुछ पिलाया गया
नेहा धूपिया ने पहली बार मलियाली फिल्म मिन्नारमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. हालांकि, ये फिल्म उनके करियर मे कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. इसके बाद नेहा धूपिया ने साल 2003 में आई फिल्म ‘क़यामत’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी.
इसके बाद साल 2004 में आई फिल्म ‘जूली’ ने नेहा की किस्मत ही बदल दी. इस फिल्म में नेहा ने कई बोल्ड सीन दिए जिसकी वजह से खबरों में आ गई थी. इस फिल्म के बाद वो उस समय की सबसे हॉट एक्ट्रेस मानी जाने लगी. फिर नेहा धूपिया ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया.
इसके अलवा नेहा धूपिया रियलिटी शोज एमटीवी रोडीज में बतौर जज नजर आती है. इस शो से नेहा कई साल से जुड़ी हुई हैं. मजेदार बात ये है कि नेहा खुद का एक टीवी शो लॉन्च कर चुकी हैं. जिसका नाम ‘नो फिल्टर विद नेहा’ था. नेहा का यह शो काफी फेमस शो रहा है.
नेहा धूपिया, स्क्वैश प्लेयर ऋत्विक भट्टाचार्य के साथ करीब 10 सालों तक रिलेशन में रही, लोगों का मानना था कि ये कपल शादी करेगा लेकिन अचानक से दोनों अलग हो गए. इसके बाद एक्ट्रेस का नाम युवराज सिंह से भी जोड़ा गाया था, लेकिन इस रिश्ते को एक्ट्रेस ने कभी नहीं कबूला, इसके अलावा नेहा का नाम जेम्स सिल्वेस्टर से भी जुड़ा था, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं टिका और 3 साल डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
लेकिन 11 मई 2018 को नेहा धूपिया ने अपने बेस्ट फ्रेंड अंगद बेदी से शादी कर दिया था दोनों ने गुपचुप तरीके से दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी की थी. शादी के करीब 4 महीने बाद नेहा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर का खुलासा किया था. वो अपनी शादी के 6 महीने बाद मां बन गई थीं. उनकी बेटी का नाम मेहर धूपिया बेदी है.
नेहा धूपिया और अंगद बेदी की लव स्टोरी बात करें तो अंगद ने नेहा को पहली बार जिम में देखा था. उस समय अंगद दिल्ली में अंडर 19 क्रिकेट खेलते थे और नेहा मिस इंडिया पेजेंट की तैयारी कर रही थीं. अंगद को पहली नजर में ही नेहा से प्यार हो गया था और शुरुआत में यह पूरी तरह से वन साइड लव स्टोरी ही थी. लेकिन उस दौरान नेहा ने अंगद को सिर्फ दोस्त बने रहने को कहा था. यह भी पढ़ें: आमिर खान को बड़ा झटका! आखिर नेटफ्लिक्स ने कम कीमत देकर ही खरीदे ‘लाल सिंह चड्ढा’ के OTT राइट्स
अंगद बेदी ने नेहा धूपिया को सगाई में 40 साल पुरानी रिंग दी थी. ये अंगूठियां एक जनरेशन से दूसरी जनरेशन को मिली है. ये रिंग बेदी फैमिली की लीगेसी हैं. दरअसल अंगद के पेरेंट्स की शादी चालीस साल पहले हुई थी और ये उनके मम्मी-पापा की अंगूठियां हैं. बेदी फैमिली ने कपल को बेस्ट विशेज के तौर पर ये इंगेजमेंट रिंग दी हैं, ताकि उनकी लाइफ में हमेशा खुशियां रहें.
यह भी पढ़ें: सोनम कपूर ने शेयर की बेटे के कस्टमाइज्ड कपड़ों की झलक, कपड़ों पर लिखा है ये ‘ख़ास’ नाम
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: